जिला चिकित्सालय में वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज

बालाघाट. 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें केवल 60 वर्ष एवं उससे अधिक के वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. जिसमें नेत्र परीक्षण, बीपी, शुगर, हड्डी हाइपरटेंशन, कैंसर, मनोरोग तथा मरीजों को जो आवश्यक जांच होगी सभी प्रकार की जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे वृद्धजन जिनको फिजियोथैरेपी की आवश्यकता होगी उनको फिजियोथैरेपी निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी. अतः आम जनों से अपील की जाती है कि ऐसे समस्त वृद्धजन जो 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हो इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लाभ उठाये.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया गया कि दिनांक 22 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 10 विकास खंडों में 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के वृद्ध जनों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया है. जिसके अंतर्गत ऐसे वृद्धजन जो बीपी शुगर हृदय रोग की समस्या स्त्री रोग की समस्या हाइपरटेंशन मनोरोग हड्डी रोग कैंसर मधुमेह एवं अन्य ऐसी कोई बीमारी जिससे पीड़ित हैं उनके लिए 01 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के दौरान अस्पतालों में निरूशुल्क हेल्थ आईडी बनाई जा रही है एवं ऐसे वृद्धजन जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके लिए आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं.


Web Title : HEALTH CAMP FOR ELDERLY PEOPLE ORGANIZED AT DISTRICT HOSPITAL TODAY