किल कोरोना अभियान में जानकारी लेने गये स्वास्थ्य कार्यकर्ता मारपीट

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा जिले में किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना मरीजों के लक्षण वाले लोगों के सर्वे का काम किया जा रहा है, इसी कड़ी में बिरसा दमोह के स्वास्थ्य कार्यकर्ता 55 वर्षीय हरनामसिंह मेरावी एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ मलाजखंड थाना अंतर्गत चिखली गये थे. जहां किल कोरोना अभियान के तहत जानकारी ले रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता से चिखली निवासी सुखराजी मरावी ने चिखली आंगनबाड़ी के सामने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की. जिसकी शिकायत स्वास्थ्य कार्यकर्ता हरनामसिंह मेरावी ने मलाजखंड थाने में दर्ज की है. जिसमें मलाजखंड पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपी सुखराजी मरावी के खिलाफ धारा 353 एवं 332 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. मामले की विवेचना कर रहे कार्यवाहक निरीक्षक रणजीत मराठे ने बताया कि मामले में विवेचना की जा रही है, घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.


Web Title : HEALTH WORKERS BEATEN UP FOR SEEKING INFORMATION IN KILL CORONA CAMPAIGN