हर्राभाट में बाढ़ में फंसे लोगों को होमगार्ड के जवानों ने सुरक्षित निकाला

बालाघाट. बिरसा तहसील में बीती रात में 151 मिलीमीटर वर्षा होने के कारण जमुनिया नदी में बाढ़ आ गई. जिससे नदी के किनारे के ग्राम हर्राभाट में एक स्थान पानी से घिर गया और वह टापू में बदल गया था. इस टापू में स्थित मकानों के 30 से 40 लोग एवं उनके मवेशी पानी से घिर गये थे. बैहर एसडीएम चन्द्रप्रताप गोहल ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उनके द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव के उपाय किये गये. होमगार्ड के जवानों को तत्काल नाव के साथ हर्राभाट के लिए रवाना किया गया. होमगार्ड के जवानों ने हर्राभाट पहुंचकर बाढ़ के पानी में फंसे सभी लोगों को और उनके मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इन लोगों के रात्री में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन एवं स्कूल भवन में करा दी गई है. देर शाम तक नदी में बाढ़ का पानी भी कम लगा है.


Web Title : HOME GUARDS EVACUATE PEOPLE TRAPPED IN FLOODS IN HARRABAT