जिले के 10 मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगेगी एलईडी टीव्ही

बालाघाट. महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेयश शासन द्वारा जिले के 10 आंगनवाड़ी केन्द्रों को माडल आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है. इन आंगनवाड़ी केन्द्रों में 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शाला पूर्व प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए सीएसआर मद से एलईडी टीव्ही उपलब्ध कराने कहा गया था. कलेक्टर दीपक आर्य की पहल पर मेसर्स हीरापावर एंड स्टील्स लिमिटेड जगनटोला माईंस द्वारा आज 08 अगस्त को 10 एलईडी टीव्ही राशि उपलब्ध करा दी गई है. हीरा पावर एंड स्टील के कार्यकारी निदेशक ओ. जी. गोयल द्वारा कलेक्टर श्री आर्य को 10 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए एलईडी टीव्ही भेंट की गई.

     प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा (ईसीसीई) के अंतर्गत माडल आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए बैहर विकासखंड में बिठली सेक्टर के ग्राम झाको के आंगनवाड़ी केन्द्र, बिरसा विकासखंड में ग्राम लोरा के आंगनवाड़ी केन्द्र कोसमटोला, परसवाड़ा विकासखंड में ग्राम अरंडिया के आंगनवाड़ी केन्द्र लंकापुरी, किरनापुर विकासखंड में आंगनवाड़ी केन्द्र जानवा, लांजी विकासखंड में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-03 ग्राम देवलगांव, वारासिवनी विकासखंड में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 ग्राम बकेरा, लालबर्रा विकासखंड में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 ग्राम बेहरई, कटंगी विकासखंड में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-03 ग्राम बोनकट्टा, खैरलांजी विकासखंड में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-03 ग्राम भेंडारा एवं बालाघाट नगरीय क्षेत्र में वार्ड क्रमांक-11 में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-27 का चयन किया गया है.

     कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले के चयनित इन 10 आंगनवाड़ी केन्द्रों में 15 अगस्त 2019 से एलईडी टीव्ही के माध्यम से ईसीसीई की गतिविधियां प्रारंभ कर दी जायेगी. इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को बड़े आकार की रंगीन टीव्ही स्क्रीन पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शाला पूर्व प्रारंभिक शिक्षा दी जायेगी. इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के बौद्धिक विकास एवं शिक्षा के लिए रंगीन एलईडी टीव्ही मिल का पत्थर साबित होगा. माडल आंगनवाड़ी केन्द्रों के बाद अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी एलईडी टीव्ही की व्यवस्था करवायी जायेगी.

Web Title : 10 MODELS OF DISTRICT TO BE INSTALLED IN ANGANWADI CENTRES LED TV