आदिवासी समाज शिक्षा, व्यवसाय के क्षेत्र के आगे आये, उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बालाघाट. आज 09 अगस्त को विश्व आदिवासी, मूलनिवासी दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने की. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, गोंडवाना महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती हिरासन उईके, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष भुवन सिंह कोर्राम, दिनेश धुर्वे, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, भोजेश्वर पटले, श्रीमती वीना कौशल, जिले के विभिन्न स्थानों से आये आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिक एवं आदिवासी समाज के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे. कार्यक्रम में आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण भी एलईडी टीव्ही की बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि 09 अगस्त का दिन आदिवासी समाज के लिए एतिहासिक दिन है. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार आदिवासी वर्ग की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए पूर्व की सरकारों की तुलना में अधिक राशि उपलब्ध करायेगी. आदिवासी वर्ग के लोगों को शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी के क्षेत्र में आगे आयें. प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी और आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज 09 अगस्त को छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए बड़ी घोषणायें की है, निश्चित रूप से इसका लाभ बालाघाट जिले के आदिवासी समाज को भी मिलेगा.

मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में 15 साल के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने में आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मुख्यमंत्री  कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार आदिवासी वर्ग के उत्थान एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए आगे आकर काम करेगी. आदिवासी समाज के लोग सीधे सच्चे होते हैं, कुल मिलाकर वे ईश्वर का रूप होते है. आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिए जो भी योजनायें बनाई जाती है उनको लागू करना और पात्र लोगों तक उनका लाभ पहुंचाना बहुत महत्वपूर्ण है. हमारा प्रयास होगा कि आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो. विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने कहा कि बालाघाट जिले में आदिवासी समाज के प्रमुख स्थल गांगली राजा को विकसित करने की आवश्यकता है और जिला प्रशासन को इसके लिए प्रयास करना चाहिए.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आदिवासी विकास विभाग के अधीर घोड़ेश्वर ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को श्रीमती हिरासन उईके ने भी संबोधित किया और आदिवासी समाज की समस्याओं को उठाया. इस कार्यक्रम में आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक विनय रहांगडाले, जिला श्रम पदाधिकारी पी. एल. पिछोड़े, आदिवासी छात्रावासों के छात्र-छात्रायें एवं अधीक्षक, आदिवासी वर्ग के शिक्षक शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का आदिवासी परंपरा के अनुसार पीले चावल भेंटकर स्वागत किया गया.

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में घोषणा की कि आदिवासी समाज के लिए मध्यप्रदेश में 40 नये एकलव्य स्कूल एवं 7 खेल परिसर खोले जायेंगें. आदिवासी वर्ग में बच्चे के जन्म के उत्सव के लिए अनाज दिया जायेगा. आदिवासी क्षेत्र में लगने वाले हाट-बाजारों में आदिवासी वर्ग के लोगों को एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. जिससे आदिवासी वर्ग के लोग बाजार में अपने एटीएम से कम से कम दो हजार रुपये की राशि निकाल सकेगें. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि जनजातीय विकास विभाग का नाम आदिवासी विकास विभाग रखा जायेगा.


Web Title : TRIBAL SOCIETY EDUCATION, BUSINESS AHEAD OF WORLD ABORIGINAL DAY PROGRAMME ORGANIZED IN EXCELLENT SCHOOL