सतत विकास पर ईमानदारी से काम होना चाहिये-श्रीमती फिरोजा खान, गुवाहटी में यूनेस्को के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में आयोग मित्र ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व

बालाघाट. असम के गुवाहटी में गत दिवस यूनेस्को एशोसिएशन द्वारा सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमंे देश के अन्य प्रदेशो सहित विदेशो से भी यूनेस्कों सदस्यों ने हिस्सा लिया था.  

यूनेस्कों के सिल्वर जुबली कार्यक्रम मंे ‘‘ससटेंनेबल डेवलपमेंट(सतत विकास) पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि साईंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. वी. के शर्मा, यूनेस्को एशोसिएशन सेक्रेटरी जनरल योगेश कुलश्रेष्ठ, गुवाहटी के रिजनल डायरेक्टर अश्विनी शर्मा उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलवन कर किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रदेशो तेलंगाना, उड़ीसा, आसाम, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, महाराष्ट्र, गुजरात, त्रिपुरा, मणिपुर सहित अन्य प्रदेशों के अलावा यूनाईटेड नेशन के स्वीजरलैंड के जिनेवा, आस्ट्रेलिया के बियाना, साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग एवं अन्य विदेशो से प्रतिनिधि पहुंचे थे.

जिनके बीच ससटेंनेबल डेवलपमेंट विषय पर चर्चा की गई. जहां कई प्रतिनिधि फिजिकल रूप से तो कई प्रतिनिधियों ने ऑनलाईन अपनी बात रखी.

यूनेस्को के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही यूनेस्को सदस्य एवं आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गरीबी, सामाजिक न्याय में ससटेनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास) मुख्य मुद्दा है. इस पर ईमानदारी से कार्य होना चाहिये. जिससे जीवन में बदलाव आये और व्यक्ति प्रगति की ओर ओर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि सतत विकास में तकनीक सहायता का उपयोग हो ताकि विकास अच्छा हो. यहां उन्होंने आर्थिक एवं सामाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण पर भी अपनी बात रखी.  

सिल्वर जुबली कार्यक्रम मंे पहुंचे प्रतिनिधियों को यूनेस्कों द्वारा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण कराया गया. जहां प्रतिनिधियों ने कामख्या देवी मंदिर, भूपेन्द हजारिका समाधी, बालाजी मंदिर, शिलांग एवं क्लीनेस्ट विलेज ‘‘माउलांग’’ का भ्रमण किया. कार्यक्रम मंे यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा बीहू नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी गई. जिसे देखने के बाद प्रतिनिधियो ने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की. साथ ही यूनेस्को एशोसिएशन के कार्यालय का भ्रमण भी प्रतिनिधियों ने किया.  


Web Title : HONEST WORK SHOULD BE DONE ON SUSTAINABLE DEVELOPMENT SMT. FIROZA KHAN, AYOG MITRA REPRESENTED THE STATE AT UNESCOS SILVER JUBILEE PROGRAM IN GUWAHATI