पति, सास और ससुर पर पीड़िता ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, पीड़िता में की शिकायत

कटंगी. प्रेम विवाह के बाद अपने पति के साथ बीते 6 माह से पारिवारिक जीवन यापन कर रही जिले के बालाघाट कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरी की एक 23 वर्षीय युवती ने गुरूवार 10 जून को अपने पति, सास एवं ससुर के खिलाफ कटंगी थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है.

पीड़िता के मुताबिक वह थाना कटंगी अंतर्गत ग्राम बासी निवासी तरूण भण्डुरिया को बीते दो साल से जानती थी. जनवरी के महीने में वह अपने माता-पिता को छोड़कर उसके पास रहने चली आई थी. 28 जनवरी को कथित तौर पर तरूण के घर बासी में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया. जिसके बाद लगातार तरूण युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा तथा आए दिन मारपीट करने लगा. 9 जून को भी तरूण एवं सास-ससुर ने युवती के साथ मारपीट की. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. इस घटना के बाद युवती किसी तरह से चुपचाप तरूण के घर से से अपनी जान बचाकर वहां से निकल आई और डॉयल 100 को सूचना दी. जिसके बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. जिसकी युवती ने कटंगी थाने पहुंचकर पति एवं सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज नहीं किया है. पीड़िता ने बताया कि इसके पहले भी वह शिकायत कर चुकी है. पुलिस ने तब तरूण को बुलाकर समझाईस दी थी लेकिन समझाईस का उस पर कोई असर नहीं पड़ा है. पीड़िता ने आज अपने माता-पिता एवं रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचकर फिर एक बार शिकायत दर्ज करवाई है.


Web Title : HUSBAND, MOTHER IN LAW AND FATHER IN LAW ACCUSED OF HARASSING VICTIM FOR DOWRY, COMPLAINT IN VICTIM