गोरेघाट में वन विभाग 3 मकानों में की छापामार कार्यवाही, सागौन चिरान जब्त

कटंगी. गुरूवार 10 जून की दोपहर 3 बजे वन विभाग के अमले ने पठार अंचल की ग्राम पंचायत गोरेघाट में तीन अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर बेशकीमती सागौन की चिरान जब्त की है. वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय की मौजूदगी में वन अमले ने कैलाश पिता पन्नालाल के निवास में छापामार कार्यवाही कर यहां सागौन लट्ठा और चिरान बरामद की है. कैलाश बढ़ई का काम करता था. इसी तरह दानी पिता पन्नालाल के घर से सागौन के 3 लट्ठे बरामद किए गए. दानी ने अपनी कृषि भूमि से बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के सागौन के पेड़ों की कटाई की थी. वन अमले ने गोरेघाट में ही सुनील पिता पूरनलाल से भी सागौन की चिरान जब्त की है. वन विभाग ने इन तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. कार्यवाही में कुल 4 नग सागौन लट्ठे और 10 नग चिरान बरामद की गई है. उक्त कार्यवाही में गोरेघाट परिक्षेत्र सहायक दिगेन्द्र सिंह सिसोदिया, कटंगी परिक्षेत्र सहायक आई. पी. चौहान, वनरक्षक सुनील परते, भूपेन्द्र सिंह सिरसाम, मदनलाल मड़ावी, अमोल गौतम, सुरक्षा छत्तरलाल उइके का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : FOREST DEPARTMENT RAIDS 3 HOUSES IN GOREGHAT, TEAK CHIRAN SEIZED