नगर में लगे अवैध होर्डिंग्स को प्रशासन ने हटाया

बालाघाट. नगर में चुनाव के बाद जैसे होर्डिंग्स की बाड़ आ गई. शहर के चौक, चौराहों से लेकर अपना प्रचार करने वाले लोगों ने विद्युत पोलो और पेड़ो को भी नहीं बख्शा है. जिसमें भी अपने प्रतिष्ठान और अपनी वाहवाही के होर्डिंग्स लोगों ने लगा लिये है. जिससे शहर की सौन्द्रर्यता भी बेनूर हो रही है वहीं बरसात के इस मौसम में तेज आंधी, तूफान आने से जगह-जगह लगे अवैध होर्डिंग्स लोगों के लिए तकलीफदेह भी साबित हो सकते है. जिसके चलते कलेक्टर भरत यादव के अवैध होर्डिंग्स को हटाने दिये गये निर्देश के तहत आज प्रातः नपा के अमले ने शहर के विद्युत पोलो, सार्वजनिक स्थानों और पेड़ो पर लगे होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही की गई.

मिली जानकारी अनुसार चुनाव के दौरान संपत्ति विरूपण को लेकर अवैध होर्डिंग्स लगाने वाले भी डर रहे थे लेकिन चुनाव के बाद नगर में अवैध होर्डिंग्स की जैसे बाढ़ आ गई और शहर में जगह-जगह अवैध होर्डिंग्स लगे होने से शहर होर्डिंग्स का शहर नजर आने लगा था. जिसे देखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने गत दिवस अवैध होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद नपा के अमले ने आज 2 जुलाई को अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही गई. जिसमंे शहर के गोंदिया रोड, आंबेडकर चौक और उसके आसपास के बिजली खंबो, पेड़ो और आवागमन को बाधित करते मार्ग पर लगाये गये होर्डिंग्स को जब्त करने की कार्यवाही की गई.


Web Title : ILLEGAL HOARDINGS IN THE CITY REMOVED BY THE ADMINISTRATION