जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में नवोदित खिलाड़ियों के साथ ही वेटरन ग्रुप में देखने मिला खेल का रोमांच,विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

बालाघाट. जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाने की मंशा से जिला बैडमिंटन एशोसिशन द्वारा जिलास्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया था. जिसके शुभारंभ और समापन अवसर पर पहुंचे एडीजीपी आशुतोष राय ने न केवल खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया बल्कि विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर खेल आयोजकों के नवोदित खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ाने में किये जा रहे प्रयास की सराहना की.

दो दिवसीय जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 में 11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं के जूनियर एवं सबजूनियर मैच और पुरूष एवं महिला वेटरन ग्रुप के मैच आयोजित किये गये थे. दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन मुलना मैदान के बैडमिंटन हॉल और वैनगंगा बैडमिंटन हॉल में किया गया. जहां नवोदित प्रतिभागियों के अलावा वेटरन ग्रुप के प्रतिभागियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. जिनके खेल में रोमांच देखने मिला.  

28 सितंबर को प्रतियोगिता के समापन पर एडीजीपी आशुतोष रॉय के हस्ते विजेता और रनर अप खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. जिलाध्यक्ष अजय सोनी ने कहा कि जिले के युवा खिलाड़ियों को आगे लाने की मंशा से जिलास्तरीय टूर्नामेंट आयोजित कराया गया था. जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उत्साह से सहभागिता दर्ज की. जबकि खिलाड़ी भानुप्रतापसिंह चौधरी ने कहा कि हमें बच्चों के खेल को प्रोत्साहित करना चाहिये, चूंकि युवा खेलेगा तो इंडिया फिट रहेगा. प्रतियोगिता के सफलतम आयोजन में एशोसिएशन अध्यक्ष अजय सोनी, सचिव श्रीनिवास राव, सज्जन राव, रुपेश मिश्रा, गौरव मिश्रा, संतोष जायसवाल, पुरुषोत्तम जोशी, सचिव भानु चौधरी, रामेश्वर सुनने, ऋषभ लोड़ा, मिंटू लोढ़ा सुभाष दूरूगकर, बी. आर. मेश्राम, रामकिशोर रामहंगडाले, देवेंद्र ठाकरे, राजेश हनवत, अखिलेश तिवारी, संदीप चंदेल, सनी वर्मा, विनोद बोरकर, रवि रंगलानी, यश बाफना, हर्ष ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा.

यह रहे विजेता एवं उपविजेता

जिलास्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता में समापन अवसर पर वेटरन डबल्स में विजेता विनोद आम्बोरकर एवं धारसे, उपविजेता रामकिशोर राहंगडाले एवं बी. आर मेश्राम, डबल्स युगल में विजेता अमित उईके एवं कुणाल मदनकर, उपविजेता संजुल तारन एवं सागर, पुरूष एकल में विजेता संजुल तारन, उपविजेता अमित उईके, महिला एकल में विजेता खुशी कुरैशी, उपविजेता रिया यादव, 19 वर्ष से कम एकल में विजेता नितिन एवं उपविजेता प्रतिक बिसेन, 17 वर्ष से कम बालक एकल में विजेता स्वयं सोनी एवं उपविजेता अमोध शुक्ला, 15 वर्ष से कम बालिका वर्ग में विजेता वैशाली बावने एवं उपविजेता आस्थी सचदेव, 13 वर्ष से कम बालिका वर्ग में विजेता प्रियांशी एवं उपविजेता श्रेया कारडा, 13 वर्ष से कम बालक वर्ग में विजेता भावेश बघेल एवं उपविजेता वेदांत पालेवार, 11 वर्ष से कम बालक वर्ग में विजेता करण सावलानी एवं उपविजेता किनचुक गौतम तथा 9 वर्ष से कम बालक वर्ग में विजेता दिव्य चावला एवं उपविजेता अंकित जैन रहे. जिन्हें समापन अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया.  


Web Title : IN THE DISTRICT LEVEL BADMINTON TOURNAMENT, THE BUDDING PLAYERS AS WELL AS THE VETERAN GROUP WITNESSED THE THRILL OF THE GAME, THE WINNERS AND RUNNERS UP WERE AWARDED