इंदौर में अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का बालाघाट में विरोध, न्यायालयीन कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, परेशान रहे पक्षकार

बालाघाट. इंदौर में माननीय न्यायाधीशो द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर बालाघाट मंे जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और न्यायालयीन कार्य से विरत रहे. जिसके कारण माननीय न्यायालय में न्यायालयीन प्रकरणांे को लेकर पहुंचे पक्षकारों का परेशान होना पड़ा. 20 दिसंबर को अधिवक्ताओं ने कोई कार्य नहीं किया. जिससे अधिवक्ताओं के माध्यम से होने वाले न्यायालयीन कामकाज ठप्प रहा.

राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के निर्देशानुसार अधिवक्ताओं ने प्रतिवाद दिवस मनाया और इंदौर में अधिवक्ताओं के साथ किये गये अभद्र व्यवहार का विरोध किया. अध्यक्ष प्रवेश मलेवार ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर में न्यायाधीशों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. उसके विरोध में जबलपुर राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा 20 दिसंबर को प्रदेश के सभी न्यायालयों में प्रतिवाद दिवस मनाये जाने का आह्रवान किया गया था. जिसके परिपेक्ष्य में जिले में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा प्रतिवाद दिवस मनाया गया. जिसमंे सभी अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहे. इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार, कोषाध्यक्ष संजय अग्निहोत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता लल्लनसिंह, अनूपसिंह बैस, लल्लनसिंह अजय बिसेन सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.


Web Title : ININDORE, ADVOCATES PROTEST IN BALAGHAT FOR INDECENCY, ADVOCATES ABSTAINING FROM COURT PROCEEDINGS, PARTIES HARASSED