इनायत संस्था ने किया सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन

बालाघाट. जिले की साहित्यिक सामाजिक संस्था इनायत के चतुर्थ स्नेहल सम्मेलन का आयोजन गत दिवस किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्र के उत्कर्ष कार्यो को सम्मान एवं कविल सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका क्षेत्र के लोगों ने जमकर आनंद उठाया.  21 जनवरी शाम 7 बजे से स्कूल ग्राउंड मिरगपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि नामदेव कुर्वे, केसर बिसेन सभापति जिपं., प्रकाश उके जिपं. सदस्य, कन्हैयालाल देशमुख उपस्थित थे. इस दौरान तिजुलाल मेश्राम कृषक सम्मान में विगेश राहंगडाले मिरगपुर, सत्यवान दशहरे जैतपुरखापा, शकील खान मोहगांवघाट, धनेंद्र मेश्राम टेकाडीघाट को नगद राशि और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया. इसी प्रकार केवलराम कोलते श्रमवीर सम्मान भुवनलाल सहारे मिरगपुर एवं रेवाराम उपवंशी सावरगांव को प्रदान किया गया. इसके अलावा बारी-बारी से साहित्य सृजन सम्मान बंशीधर मिश्रा अकलतरा छत्तीसगढ़, मनोहर बुद्ध शुजालपुर, मुकेश मनमौजी सिवनी छपारा, अंजूलता साहू सारंगढ़ छत्तीसगढ़ को साहित्य के क्षेत्र में रवि देशमुख समाजसेवी सम्मान शिक्षक पवन पटले दुधारा एवं रामदास ठवकर भौरगढ़, मेधावी छात्र सम्मान में  निर्दोष बिसेन 12वीं मिरगपुर, सलोनी नगपुरे 12वीं मिरगपुर, मनस्वी भैरम 10वी, मिरगपुर, स्नेहा पटले 10वी मिरगपुर और पत्रकारिता सम्मान में  पत्रकार संदीप वाघमारे एवं यमलेश वंजारी को सम्मान पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया.

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में इन कवियों ने बांधा शमा

सम्मान समारोह के उपरांत आयोजित कवि सम्मेलन में बंशीधर मिश्रा छत्तीसगढ़, मनोहर बौद्ध सुजालपुर, मुकेश मनमौजी सिवनी, अंजुलता साहू सारंगढ़ संजय अश्क बालाघाट, योगिनी डहरवाल कटंगी एवं शैलेश इनायत मिरगपुर संयोजक के रूप में शिरकत किया. इस भव्य आयोजन के कार्यकारिणी समिति में संस्था के प्रमुख शैलेश इनायत अध्यक्ष, राज राहांगडाले उपाध्यक्ष, शैलेश पारधी कोषाध्यक्ष,संजय अश्क सचिव, राजेश मंगेश साहू संयुक्त सचिव, शुभम गेडाम सदस्य, ऊषा देशमुख सदस्य, राजेंद्र उके सदस्य ने सभी श्रोताओं का आभार माना.

Web Title : INAYAT SANSTHA ORGANIZES FELICITATION AND POET CONFERENCE