इन्द्रजीत प्रीमियर लीग में आज सी-9 सुपर किंग्स एवं देवधर वारासिवनी के मध्य होगी खिताबी भिड़ंत

बालाघाट. मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं रॉयल क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान तथा सहयोग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गोंदिया द्वारा प्रायोजित इन्द्रजीत प्रीमियर लीग में 14 वें दिन गुरूवार को पत्रकार एकादश एवं अधिवक्ता एकादश के मध्य मैत्री मैच खेला गया.  

गुरूवार को इन्द्रजीत प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में खेले गए मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये. जिसमें सचिन भोज ने 27 रन एवं नितेश गौतम ने 15 तथा शुभम मेश्राम ने 10 रन बनाये. अधिवक्ता एकादश की तरफ से गेंदबाजी में इन्द्रजीत भोज ने 2 तथा रजनीश रहांगडाले ने 3 विकेट अपने नाम हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता एकादश 100 रनों का लक्ष्य आसानी से पार कर लिया. जिसमें लक्की भाटिया ने 55 रन तो वहीं शैलेन्द्र आमाडारे ने 8 रनों का योगदान दिया और दोनों नॉटआउट रहे. पत्रकार एकादश की तरफ से गेंदबाजी में गुड्डू उईके ने 2 विकेट तथा अमित वैद्य एवं अजय बघेल ने 1-1 विकेट हासिल किये. मैत्री मैच अधिवक्ता एकादश ने आसानी से 5 विकेट से अपने नाम किया. मैत्री मैच में मैन ऑफ द मैच लक्की भाटिया रहे.  

पत्रकार एकादश व अधिवक्ता एकादश के मध्य खेले गए मैत्री मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता पीआर भैरम, अधिवक्ता संघ के सचिव विकाश श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गुप्ता, श्रवण शर्मा उपस्थित थे.

आज होने वाले फाईनल मुकाबले के लिए जिले की समस्त खेल प्रेमी जनता से इंद्रजीत भोज, ओमेंद्र बिसेन, पं. अजय नारायण तिवारी, मयूर वाहने, अजय बिसेन, मुद्स्सर खान, राजेश नगपुरे, नईम खान, ललित प्रधान, शंकर कनौजिया, जहरलाल अंगारे, रजनीश राहंगडाले, योगेश देशमुख, संदीप आश्वले, राहुल सोनी, आकाश श्रीवास्तव, प्रदीप दानी, अमित वैद्य, शुभम मेश्राम, प्रमोद कनौजिया, नितेश गौतम, सदीप भीमटे, पुष्पराज, राजू राजूरकर, गोपाल माने, राहूल रंगारी एवं नितेश झलकेश्वर एवं सभी साथियों ने खेल प्रेमी जनता से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है.


Web Title : INDERJIT TO CLASH WITH C 9 SUPER KINGS AND DEODHAR VARASIVANI IN PREMIER LEAGUE TODAY