सड़क हादसे में घायल की अस्पताल में मौत

बालाघाट. सड़क हादसे में घायल मलाजखंड थाना अंतर्गत भीमा निवासी 48 वर्षीय इंदरचंद पिता ओमीलाल तिलासी की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसे सड़क हादसे में घायल होने के बाद नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए गोंदिया लेकर गये थे, लेकिन ईलाज मंे आर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे गोंदिया से लेकर 14 मई को जिला चिकित्सालय लाये थे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार भीमा निवासी इंदरचंद पिता ओमिलाल तिलासी, गत 5 मई को सुबह करीब 8 बजे अपनी ऑटो से गुदमा गया था, इस दौरान गुदमा में मेन रोड़ में सामने से आने वाले पिकअप वाहन ने उसके ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे चालक इंदरचंद गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे 6 मई को मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से 7 मई को बेहतर ईलाज के लिए परिजन उसे गोंदिया के निजी अस्पताल में लेकर गये थे, लेकिन हालत में सुधार और आर्थिक तंगी के चलते परिजन, उसे गोंदिया से लाकर 14 मई को जिला अस्पताल भर्ती के लिए लाया था. जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पुलिस चौकी ने रविवार की सुबह मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


Web Title : INJURED IN ROAD ACCIDENT DIES IN HOSPITAL