जैन धार्मिक शिविर का समापन कल

बालाघाट. सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ के तत्वावधान में स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, सुशील जैन महिला मंडल एवं चंदनबाला महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 8 जून से 16 जून तक जैन आध्यात्मिक ज्ञान,ध्यान, नैतिक संस्कार शिविर में महाराष्ट्र के पुणे से चंदनमल कोठारी, आकोला से नवरतन चौरडिया एवं निफाड से दीपक रूणवाल स्वाध्यायी के रूप में शिविर के शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है इसके साथ ही शिविर में लगभग 120 शिविरार्थी जिसमें 98 बच्चे भीषण गर्मी में शिविर का लाभ ले रहें है. शिविर के मुख्य कार्यक्रम पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह रविवार 16 जून को आयोजित किया गया है. उक्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के प्रायोजक स्व. श्रीमती कमलादेवी इंदरचंद कोचर की स्मृति मे उनके पुत्र संजय कोचर, पुत्र वधु श्रीमती अनिता कोचर पौत्री कु. याचना कोचर के द्वारा सभी पुरस्कार प्रदान किए जा रहें है. शिविर में आठो दिनों विभिन्न भक्तों द्वारा पुरस्कार एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी एवं प्रतिदिन के स्वल्पहार के लिए भी लाभार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ है. समापन समारोह में स्वल्पाहार एवं प्रसादी का लाभ सुशील जैन महिला मंडल के द्वारा किया जाएगा. शिविर में छह कक्षाएं लगाई गई थी जिसमें केजी वन से लेकर सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं तथा महिलाओं ने हिस्सा लिया. शिविर के प्रमुख सहयोग कर्ता संजय कोचर ने कहा कि समाज बच्चो को संस्कार देने के लिए शिविर का आयोजन अति महत्वपूर्ण है और स्थानकवासी संघ एवं श्रावक बधाई के पात्र है. शिविर में अतिथि के रूप में अनेक गणमान्यजन आमंत्रित किए गए है ताकि इस तरह के संस्कार कार्यक्रम को नियमित चलाया जा सके. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इस शिविर में मुख्य पुरस्कार के प्रायोजक संजय कोचर ही रहें है जिन्होने अपने माता-पिता  की स्मृति में शिविर के बच्चो को प्रोत्साहन दिया था. शिविर के संचालक श्रीमती कांता बोथरा, श्रीमती कांता चौरडिया, श्रीमती सुन्दरबाई गेलडा एवं चंदन बाला महिला मंडल से अध्यक्ष श्रीमती सरोज चौरडिया, श्रीमती रश्मि वैद्य एवं अन्य सदस्यो का योगदान रहा है. शिक्षक के रूप में रोहित कांकरिया, संतोष कांकरिया, श्रीमती किरण कोठारी, कु. चांदनी हीरावत एवं अन्य बहनो का सहयोग सराहनीय रहा है. शिविर को सफल बनाने में सुभाष पगारिया, भागचंद बोथरा, पारस बोहरा का विशेष सहयोग रहा. संघ के अध्यक्ष कैलाश चौरडिया ने समापन समारोह में 16 जून रविवार को प्रातः 8. 30 बजे सभी स्वजातीय बंधु एवं भक्तजनो तथा नगरवासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है.  


Web Title : JAIN RELIGIOUS CAMP CONCLUDES TOMORROW