जनमन के बजट में जिले को मिली नव सौगातः रमेश भटेरे

बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के वित्तमंत्री जगदीश देवडा पेश किये गये बजट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश दिलीप भटेरे ने कहा कि बजट में किसान, महिला, युवा, बेरोजगार, श्रमिक, व्यापारी, सरकार अमले और उघोगों सहित सभी वर्गो और स्थानों का बराबर ख्याल रखा गया है. जिसका आने वाले समय में इन वर्गो को विशेष लाभ मिलेगा. बजट में बालाघाट जिले में सौगात देने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोडी है. चाहे रेलवे ओवर ब्रिज, पुल, सडक, बिजल, पानी, रोजगार हो या कृषि, स्वास्थ, शिक्षा हो हर मामले को खासतौर पर स्पर्श किया गया है. सही मायनों में यह अंत्योदय से सर्वोदय की अभिकल्पना को सारगर्भित करने वाला बहुयामी जनमन का बजट है. जिससे जनकल्याण और विकास के नये मार्ग खुलेंगे. श्री भटेरे ने जनोमुखी बजट पेश करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने जनता जर्नाद्धन को पूरी तरह समर्पित बजट में जहां एक ओर आमजनों को काफी रिहायत मिली है, वहां जिले को नव सौगात दी गई है. जिनमें प्रमुख तौर पर बहुप्रतिक्षित बालाघाट से गोंदिया मार्ग के सरेखा चौकी, बालाघाट से जबलपुर मार्ग के भटेरा चौकी, बालाघाट से वारासिवनी मार्ग के वारा चौकी पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए राशि आवंटित हुई है. वहीं विधानसभा परसवाडा के मौदा से कटंगी देव नदी पहुंच मार्ग सहित पुल निर्माण लागत 960 करोड रूपये, बालाघाट से जागपुर घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण लागत 1200 करोड रूपये, लांजी विधानसभा के सावरीकला से गुरेलाघाट के मध्य बाघ नदी अंतर्राज्यीय मार्ग पर पुल निर्माण, बिरसी महाराष्ट्र से लांजी घाट व्हाया गिरोलाघाट के बीच उच्चस्तरीय पुल निर्माण 1800 करोड रूपये, वारासिवनी विधानसभा के रामपायली से बिटोली मार्ग चंदनी नदी पर पुल निर्माण लागत 900 करोड रूपये, वारासिवनी से खंडवा मार्ग चंदन नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण लागत 1269. 86 करोड रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है. इससे इन निर्माण कार्यो को जल्द गति मिलेंगी. परसवाडा विधानसभा के बुढियागांव सातनारी जलाशय के लिए 997. 48 करोड की राशि मिली है. जिससे संबंधित ग्रामों के प्रतिक्षारत हजारों किसानों को फायदा होगा. इसके अलावा अन्य जनकल्याण, मूलभूत कार्यो और योजनाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान बजट में किया गया है.


Web Title : JANMANS BUDGET GETS DISTRICTS NEW GIFT: RAMESH BHATERE