प्रदेश स्थापना दिवस पर कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन

बालाघाट. जिला कराते संघ द्वारा 8 नवंबर को उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से ज्यादा छात्र-छात्रा खिलाड़ी मुख्यालय सहित कटंगी, रजेगांव, किरनापुर, लामता से पहुंचे थे. जिसमंे देवास से परीक्षक प्रवीण ढोबले द्वारा ग्रेडिंग ली गई. जिसमें खिलाड़ियों ने अलग-अलग ग्रेड हासिल किये.

जिला कराते संघ सचिव एवं प्रशिक्षक कृष्णदास गोंदुड़े ने बताया कि जिला कराते संघ द्वारा 8 नवंबर को प्रदेश स्थापना दिवस पर बेल्ट ग्रेडिंग के साथ ही आगामी 11 से 13 नवंबर तक पंचमढ़ी में आयोजित सबजूनियर वर्ग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसमें वेदांत कोरे, इंद्रजीत सोनवाने, यशवेन्द्र कुसरे, इसानवी रनगिरे, प्रतिभा कुसराहे, मौली कावरे, शिक्षा कावरे का चयन किया गया. जो बालाघाट जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें. जिनके साथ ऑफिशियल रेफरी के रूप में दिनेश कोरे, टीम मैनेजर आकाश झा, टीम कोच लक्की मड़ावी रहेंगे.  

उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में जिला कराते संघ द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग में संघ संरक्षक तपेश असाटी, अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चंदेल, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, मधुकर हरपाल, श्रेयांस वैद्य, सहसचिव रूपेन्द्र बनकर, दिनेश कोरे, ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक आकाश झा, लक्की मड़ावी, राकेश वरकड़े, कुलदीप उइके, तनु वामनकर, संगीता मराठा, गरिमा मरावी, रूपल गौतम एवं समस्त पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे.


Web Title : KARATE BELT GRADING HELD ON STATE FOUNDATION DAY