महाराष्ट्र के गांजा सप्लायर से पुलिस ने बरामद किया 5 किलो 7 सौ ग्राम गांजा

बालाघाट. प्रदेश में हो रहे आम चुनाव को लेकर पुलिस सख्त हो गई है और जिले के सभी अंतर्राज्यीय और सीमा क्षेत्रो पर पुलिस सक्रियता से जांच में जुटी है, यही कारण है कि लगातार जिले में धन और नशे से प्रभावित करने वाले लोग हाथ लग रहे है. जिले में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में तिरोड़ी पुलिस टीम ने एसडीओपी श्रीमती माणकमणि कुमावत के नेतृत्व में कुडवा नाका में जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे एक आरोपी को पकड़ा. जिसके पास से पुलिस ने 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया.

तिरोड़ी पुलिस की मानें तो मुखबिर की सूचना पर कुडवा नाका में की जा रही जांच के दौरान एक संदिग्ध नजर आने पर उसकी तलाशी ली गई. जिसके पास से 5 किलो 700 ग्राम गांजा मिला. गांजा लेकर आ रहे महाराष्ट्र नागपुर के कामठी थाना अंतर्गत इस्माइल पुरा नया गोदाम निवासी 41 वर्षीय शाहित अख्तर पिता अब्दुल कादिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है. इस कार्यवाही में महकेपार चौकी प्रभारी सुरेंद्र उइके,प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद धुर्वे, आरक्षक नागेश बघेल, बसंत बघेल, नितेश बघेल, लक्ष्मी बघेल, राहुल चौधरी की भूमिका सराहनीय रही. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस से साझा करें.  


Web Title : MAHARASHTRA POLICE SEIZE 5.7KG GANJA FROM GANJA SUPPLIER