महेन्द्र सुराना दूसरी बार बने प्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष,स्वीमिंग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और स्विमिंग पुल निर्माण का होगा प्रयास-सुराना

बालाघाट. मध्यप्रदेश स्वीमिंग एशोसिएशन की चार वर्षीय कार्यकाल के निर्वाचन के लिए गत दिवस बैठक होशंगाबाद के एक निजी हॉटल में आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश के 22 जिलो से तैराकी संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश स्वीमिंग एशोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए विधिवत निर्वाचन प्रेक्षक भारतीय तैराकी संघ उपाध्यक्ष एवं पंजाब तैराकी संघ सचिव बलराम शर्मा एवं प्रेक्षक खेल अधिकारी उमा पटेल की उपस्थिति में किया गया.

मध्यप्रदेश स्वीमिंग एशोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं निर्वाचन अधिकारी बी. आर. पाटिल द्वारा की गई. जिसमें अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव जय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेन्द्रसिंह राठौर, उपाध्यक्ष पी. एन. गुप्ता, रविन्द्र दुबे, महेन्द्र सुराना, दिलीप जोशी, लोकेन्द्रसिंह राठौड़, सहसचिव रामकुमार खेलानी, सीमांत द्विवेदी, राजेन्द्र उपाध्याय, सुनील पटेल, जोनल सेक्रेटरी रमेश व्यास, जमना पटेल, सचिन पाल, ओ. पी. जगावत और सदस्य राकेश जोशी, अशोक मोदी, अनिल सक्सेना, अनिता वर्मा, आशीष मेहता और गिरीश पालीवाल बनाये गये है.

जिले के तैराकी संघ अध्यक्ष महेन्द्र सुराना, प्रदेश स्वीमिंग एशोसिएशन ने दूसरी बार उपाध्यक्ष बनाये गये है. इससे पूर्व कार्यकारिणी में भी वे उपाध्यक्ष बनाये गये थे. यह जिले के लिए बड़ी बात है कि प्रदेश स्वीमिंग एशोसिएशन में जिला तैराकी संघ दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहा है.

गत दिवस आयोजित प्रदेश तैराकी एशोसिएशन की बैठक में शामिल होने जिले से तैराकी संघ जिलाघ्यक्ष महेन्द्र सुराना, सचिव लक्ष्मी नागेश्वर, कोषाध्यक्ष के. के. अग्रवाल और उपाघ्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव शामिल हुए थे. प्रदेश स्वीमिंग एशोसिएशन के दूसरी बार उपाध्यक्ष बने महेन्द्र सुराना ने कहा कि जिले के स्वीमिंग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के साथ ही जिले की बहुप्रतिक्षित स्वीमिंग पुल की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. ताकि जिले के स्वीमिंग खिलाड़ियों को भी बेहतर अवसर मिल सके. उन्होंने बताया कि जिले में स्वीमिंग खिलाड़ियांे की कमी नहीं है लेकिन स्वीमिंग पुल की सुविधा नहीं होने से तैराकी संघ, वैनगंगा नदी में युवा तैराकों को स्वीमिंग की तैयारी करवाता है, यदि जिले में स्वीमिंग पुल हो तो जिले के युवा तैराक, प्रदेश, देश और विदेश में जिले का नाम रोशन कर सकते हैं. हमारा प्रयास होगा कि सरकार को उनकी घोषणा का स्मरण करते हुए जिले में स्वीमिंग पुल का निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाया जा सके. मध्यप्रदेश स्वीमिंग एशोसिएशन के जिला तैराकी संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र सुराना के दूसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जिला तैराकी संघ और युवा तैराकों ने खुशी जाहिर की है.  

Web Title : MAHENDRA SURANA BECOMES VICE PRESIDENT OF STATE SWIMMING ASSOCIATION FOR THE SECOND TIME, EFFORTS WILL BE MADE TO TAKE SWIMMING PLAYERS FORWARD AND BUILD SWIMMING BRIDGES