छापामार कार्यवाही में 1.46 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज 24 फरवरी को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन एवं आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी के नेतृत्व में जिले की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर एक लाख 46 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई है.

संयुक्त टीम द्वारा वृत वारासिवनी के अंतर्गत बैगा मोहल्ला एवं किनारे से लगी झाड़ियो एवं खैरगोंदी, टेकाडी पूरन टोला तालाब किनारे एवं वृत लांजी के अंतर्गत नीला गोंदी के जंगल से एवं वृत बैहर पश्चिम के अंतर्गत ग्राम झिरिया, भीड़ी, परसवाड़ा, भादु कोटा में अलग-अलग स्थानों से 35 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 05 प्लास्टिक ड्रमों में एवं 72 प्लास्टिक बोरियों में कुल 2360 किलो ग्राम हाथ भट्टी शराब बनाने के लिए तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया है. जप्त मदिरा एवं लहान की कीमत एक लाख 46 हजार 850 रुपये है. आसपास संदिग्ध आरोपियों की तलाश करने कोई भी व्यक्ति के नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 09 प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया.

24 फरवरी को की इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशाराम उइके, आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण वरकडे, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आबकारी उपनिरीक्षक मदन कुलस्ते, आबकारी उपनिरीक्षक केशव उइके, आबकारी उपनिरीक्षक मायावती मरावी एवं समस्त मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक वृत वारासिवनी, बालाघाट, कटंगी, लांजी, बैहर उपस्थित थे.


Web Title : MAHUA LAHAN AND RAW LIQUOR WORTH RS 1.46 LAKH IN GUERRILLA OPERATIONS