उपार्जन के खाते से आधार लिंक आवश्यक कराए-सीईओ पटले

बालाघाट. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंतर्गत खरीफ उपार्जन को लेकर 25 अक्टूबर को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आरसी पटले द्वारा शाखा प्रबंधकों, संस्था प्रबंधकों, सुपरवाइजरो, डाटा आपरेटर की बैठक वीसी के माध्यम से ली गई. बैठक में विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फील्ड अधिकारी राजेश नगपुरे, श्रीमती सीमा दुबे, प्रतीक कुंडले, श्रीमती राज नंदनी परिहार उपस्थित रहे. श्री पटले ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि कॉपरेटिव बैंक में संधारित खातों को आधार से लिंक कराये ताकि उपार्जन की राशि सुगमता पूर्वक आ सके. सीईओ पटले द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि खरीफ उपार्जन में धान पंजीयन का कार्य समाप्त हो चुका है. जिसके चलते अब कृषकों के खाते जो कि बैंक शाखा स्तर पर है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर आधार से लिंक कराये. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर आधार लिकिंग शत प्रतिशत करे. इसके अलावा ऋण प्रविष्ठी, अमानत वृद्धि, ऋण वितरण, डारमेट खातों को एक्टिव, पैक्स कंप्यूटराइजेशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए श्री पटले ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मतदाता जागरूकता को लेकर श्री पटले ने कहा कि शाखा, समिति स्तर पर मतदाता शपथ के साथ-साथ ही चौपाल, रैली का भी आयोजन किया जावे तथा आचार सहिता का पालन करना सुनिश्चित करे.


Web Title : MAKE AADHAAR LINK MANDATORY WITH PROCUREMENT ACCOUNT: CEO PATLE