मलाजखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय ट्रेक्टर ट्राली चोर गैंग, 6 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. मलाजखंड पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रेक्टर ट्राली गैंग को पकड़ा है. जिनके 6 आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के ट्रेक्टर ट्राली सहित एक बुलेरो वाहन बरामद किया है.  

विगत 22 दिसंबर को अज्ञात चोरो द्वार मलाजांड से ट्रेक्टर ट्राली चोरी के मामले में मलाजखड पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था. मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीव्ही कैमरो तथा सायबर सेल की मदद से छत्तीसगढ़ के बालोद जिला अंतर्गत देवरी थाना के ग्राम भंडेरा निवासी 38 वर्षीय टेमेन्द्र उर्फ गोलू पिता रामभरोसा चंद्राकर को पकड़ा. जिसने पूछताछ मंे अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने की घटना स्वीकार की. जिसके मेमोरेंडम पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ भिलाई कैंप 2 बैकुंड नगर निवासी विााल पिता सत्यप्रकाश शाही, बालोद अंतर्गत डोंडी के परसुली निवासी आशा पिता गणेशराम साहू, भंडेरा निवासी भेषकुमार उर्फ बाबुराव पिता बलराम रावते, निखिल पिता योगेश कुर्रे और झारखंड बोकारो निवासी प्रतापसिंह पिता दारासिंह सिक्ख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  

गौरतलब हो कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी टेमेन्द्र उर्फ गोलू पिता रामभरोस चंद्राकर के खिलाफ छत्तीसगढ़ के देवरी, राजनांदगांव, कुरूद, बेमेतरा में धोखाधड़ी, चोरी, आबकारी एक्ट सहित कई मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 लाख 65 हजार रूपये का मशरूका बरामद किया है.  ट्रेक्टर-ट्राली चोरी मामले में अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जयपाल इनवाती, उपनिरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन, एएसआई अयूब खान, मुकेश रंगारी, आरक्षक अब्दुल गालिब, ब्रजलाल उइके, मनीष जंघेला, रामेश्वर धुर्वे, अनिल चौधरी, धरम परमार, पंकज बिष्ट, सायबर सेल से बलिराम यादव, सैनिक पुरूषोत्तम तुरकर का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : MALAJKHAND POLICE ARREST INTER STATE TRACTOR TROLLEY THIEVES GANG, 6 ACCUSED ARRESTED