पेड़ और पत्थर से टकराई मोटर सायकिल, युवक की मौत

बालाघाट. शुक्रवार की रात्रि बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर चांगोटोला थाना अंतर्गत बीजापुर निवासी युवक अतुल पिता रामेश्वर धुर्वे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि अतुल, किराना दुकान का संचालन करता है, जो शुक्रवार को बालाघाट लायसेंस बनाने आया था. यहां से वापस लौटते समय लामता के समीप हाथी प्लांट मोड़ पर उसका वाहन पत्थर और पेड़ से टकरा गई. जिससे वाहन सहित नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.  घटना की जानकारी के बाद लामता थाना उपनिरीक्षक दिलीप करमाहे और हमराह स्टॉप ने शव बरामद करने के बाद शनिवार को मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. लामता पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : MAN KILLED AFTER MOTORCYCLE HITS TREE AND STONE