सड़क दुर्घटना में घायल मनमोहन पटेल की मौत

बालाघाट. लांजी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुये चिखली निवासी मनमोहन पटेल की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिनके शव का गृहग्राम चिखली में अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी में आया कि मनमोहन पटले लांजी में ही बालाघाट रोड़ पर निवासरत हैं. जो घटना दिनांक 15 मार्च को बाजार से सब्जी लेकर अपने घर लांजी में जा रहे थे. शाम लगभग 5 बजे मोटर सायकिल सवार युवकों ने पैदल जा रहे मनमोहन पटेल को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें तत्काल ही लांजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार पश्चात परिजनों द्वारा गोंदिया ले जाया गया. गोंदिया में उपचार के पश्चात नागपुर ले जाया गया, लेकिन आज 18 मार्च की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. बता देवें कि स्व. मनमोहन पटेल निवासी चिखली प्रतिष्ठित परिवार से हैं. मेसर्स रायसिंग एंड कंपनी बालाघाट के संचालक गनपत पटेल के छोटे भाई एवं ओमकार पटेल और राधेश्याम पटेल के बड़े भाई हैं. मनमोहन पटेल के परिवार मे ंदो सुपुत्र दिलिप पटेल और राजू पटेल का भरा पूरा परिवार हैं. स्व. मनमोहन पटेल के सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान मौत होने की सूचना पर परिजनों सहित स्नेहीजनों में शोक रहा. परिचितों और स्नेहीजनों ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की.


Web Title : MANMOHAN PATEL DIES IN ROAD ACCIDENT