बघोली वेक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने पहुंचे मंत्री कावरे

बालाघाट. राज्यमंत्री एवं कोविड प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे कोविड-वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने एवं वेक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य 23 जून को ग्राम बघोली में संचालित वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की तथा वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की.

इस दौरान प्रभारी मंत्री कावरे में वेक्सीनेशन सेंटर की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपस्थित ग्रामीणों के साथ संवाद किया और उनसे कहा कि आप वैक्सीनेशन करवाने आये हैं, अर्थात आपने समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्माण किया है. विशेषज्ञों की राय है कि आगामी समय में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने की संभावना है, यदि हम ज्यादा से ज्यादा वेक्सीनेशन करवाने में सफल हुए तो इस तीसरी लहर से आसानी से निपट सकते हैं. अतः हम वेक्सीनेशन कराकर अपने आप को तो सुरक्षित करते ही हैं, साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को का भी सुरक्षा चक्र मजबूत करते हैं.

Web Title : MINISTER KAVRE ARRIVES AT BAGHOLI VACCINE CENTRE TO PROMOTE VACCINATION