प्रभारी मंत्री श्री पटेल का 23 सितम्बर को बालाघाट आगमन

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल का 23 सितम्बर को बालाघाट आगमन हो रहा है. प्रभारी मंत्री श्री पटेल 23 सितम्बर को प्रात 5. 45 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल से गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से प्रातः 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगें. मंत्री श्री पटेल प्रातः 10. 30 बजे जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगें और प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय बालाघाट में निरामय कार्यक्रम में शामिल होंगें. इस दौरान वे जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित लेबर रूम का लोकार्पण करेंगें और जिला चिकित्सालय का भ्रमण करेंगें. प्रभारी मंत्री श्री पटेल दोपहर 1. 15 बजे बालाघाट से कुम्हारी के लिए प्रस्थान करेंगें. प्रभारी मंत्री श्री पटेल 1. 25 बजे कुम्हारी पहुंचेंगें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करेंगें. इसके पश्चात वे दोपहर 2 बजे कुम्हारी से लामता के लिए प्रस्थान करेंगें और 2. 45 बजे लामता में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगें. अपरान्ह 4 बजे वे लामता से चरेगांव के लिए प्रस्थान करेंगें और चरेगांव में ग्रामीणों से भेंट करने के बाद 4. 40 बजे चरेगांव से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना होंगें.


Web Title : MINISTER IN CHARGE SHRI PATELS ARRIVAL AT BALAGHAT ON 23RD SEPTEMBER