अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल चालक की मौत

कटंगी. मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी में हुए एक गंभीर सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार उजाड़बोपली निवासी 27 वर्षीय शिवप्रसाद पिता तिलक नागेश्वर की दर्दनाक मौत हो गई. जो अपने ससुराल गटापायली से वापस अपने घर की तरफ उजाड़बोपली लौट रहा था. मृतक को डॉयल 100 वाहन से सरकारी अस्पताल कटंगी लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ. भूपेन्द्र गजभिए ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

मिली जानकारी अनुसार अर्जुनी में स्वागत द्वार के पास अज्ञात चारपहिया वाहन ने मोटरसाईकिल शिवप्रसाद की मोटरसाईकिल को टक्कर मारी जिस कारण सड़क पर गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि यह चारपहिया वाहन पिकअप था. जिसमें डीजे बंधा था. हालांकि पुलिस अभी कोई पुष्टि नहीं की गई. पुलिस ने रात्रि में ही शव को बरामद कर शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया दिया था. बुधवार की सुबह शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं पुलिस घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है.


Web Title : MOTORCYCLE DRIVER KILLED IN COLLISION WITH UNIDENTIFIED VEHICLE