मूवमेंट 21 बालाघाट ने मनाया संविधान दिवस

बालाघाट. 26 दिन रविवार को अर्पित सेवा संस्था के परिसर में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. प्रारम्भ में प्रवेश द्वारा पर ही छात्र-छात्राओं द्वारा डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर एवं संविधान को रेखांकित करते हुये रंगोली बनाई गई. कार्यक्रम के प्रारंभ में डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर को याद करते हुए एवं संविधान की पुस्तक को पुष्प अर्पित किया गया. भारत में जन्में महापुरुषों को याद करते हुए हमारे मूवमेंट के वक्ताओं ने संविधान के निर्माण एवं उससे संबंधित इतिहास पर ऐतिहासिक एवं तथ्यात्मक रूप से प्रकाश डाला गया जिसमें मूवमेंट के सदस्य सुमन जी, राजेश जी, राजकुमार भाई, भाई जीतलाल, दीपक भाई, सोनम जी, हर्षवर्धन जी, प्रकाश चंद्र, सुनील, ममता जी, सुशी जी, मुकेश भाई, ने अपने उद्बोधन में प्रेरणादायी संविधान पर प्रेरणादायी जानकारी प्रदान की गई.

मूवमेंट 21 के कवियों द्वारा कविता के माध्यम से संवैधानिक मुल्यांे को दैनिक जीवन में कैसे उतार सकते हैं, इस पर विशेष बल दिया साथ ही संविधान के प्रदत्त अधिकारों का जिक्र भी अपने कविता पाठ के दौरान किया जिसमें प्रकाश चन्द्र द्वारा संविधान के मौलिक अधिकारों की जानकारी दी तथा संविधान में वर्णित अनुच्छेद एवं अनुसूचियों के बारे में   बताया. साथ ही मूवमेंट के सक्रीय सदस्य सुनील जी द्वारा मूवमेंट का शिक्षा के प्रेरणास्त्रोत गीत ‘‘आओ रे’’ की भावविभोर प्रस्तुति दी. मूवमेंट के कार्यशील सदस्य नरेश जी द्वारा संविधान हमंे क्या देता है पर मुक्त कविता पाठ किया.   संविधान दिवस पर कला मण्डली के सदस्य ममता जी एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा मनमोहक रंगोली का प्रदर्शन किया गया साथ ही सदस्यों से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई कला अवश्य ही होती है जिसे वह अपनी कला के माध्यम से उसे आकार देता है. विधान दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संवैधानिक संदेश दिये गये और प्रतिभा शाली छात्रों का सम्मान किया गया. इस संविधान दिवस कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका में बालाघाट टीम सक्रिय सदस्य धनेन्द्र जी ने भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम के उपस्थित रहे वरिष्ठ नागरिक आनन्द मोटघरे, वसंत वागते, डी. आर. उके जी, एम. आर. बंसोड, अंकुश देशभरतार, राकेश बागड़े एवं  छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी.

Web Title : MOVEMENT 21 BALAGHAT CELEBRATES CONSTITUTION DAY