नगर परिषद लांजी सीएमओ पद का बी.एल. लिल्हारे ने संभाला पदभार, दूसरी बार बने लांजी परिषद के सीएमओ, पदभार लेते ही एक्शन में दिखे सीएमओ लिल्हारे

बालाघाट. 02 अगस्त को लांजी नगर परिषद के सीएमओ पद का पदभार बी. एल. लिल्हारे ने संभाल लिया है.  लांजी नगर परिषद के नवागत सीएमओ पदभार लेते ही एक्शन में दिखाई दिए. सबसे पहले उन्होंने नगर की सड़को पर आवारा घूमते पाए जाने वाले मवेशियों को कांजी हाउस में बंद कर उन्हें गौशाला भिजवाने के निर्देश दिए. जिसके परिपालन में अधिनस्थल अमले ने अपनी कार्यवाही भी शुरू कर दी. इसके अलावा उन्होंने बाजार का निरीक्षण किया और राजस्व महाभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में ईकेवायसी से संबंधित कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए.  

इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष रेखा ताराचंद कालबेले और परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और वार्ड पार्षदों से भी मुलाकात की. सीएमओ बी. एल. लिल्हारे ने एसडीएम प्रदीप कौरव से भी मुलाकात कर प्रशासनिक कार्यो को लेकर चर्चा की.   गौरतलब हो कि बालाघाट नगरपालिका परिषद के लेखापाल के पद से पदोन्नत कर बी. एल. लिल्हारे को लांजी नगर परिषद सीएमओ बनाया गया है. जो दूसरी बार नगर परिषद के सीएमओ बने है. इससे पहले वह 2010 से 2011 तक लांजी नगर परिषद में सीएमओ रह चुके है.  


Web Title : MUNICIPAL COUNCIL LANJI CMO POST B.L. LILHARE TAKES CHARGE, BECOMES CMO OF LANJI COUNCIL FOR THE SECOND TIME, CMO LILHARE SEEN IN ACTION AS SOON AS HE TAKES CHARGE