त्रिपुरा में घटित घटना के खिलाफ मुस्लिम समाज का धरना 19 को

बालाघाट. त्रिपुरा में मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थल पर हमला कर तोड़ने, अल्पसंख्यक समाज के मदरसो एवं घरो पर कट्टरवादी एवं देशद्रोही संगठनो द्वारा आगजनी, तोड़फोड़ तथा इंसानियत व भाईचारे के प्रतिक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में नाकाबिले बर्दाश्त आपत्तिजनक लगाये गये नारे के बावजूद प्रशासन के मूकदर्शक बने रहने से आहत हुई मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं और ऐसी घटनाओं को रोकने को लेकर मुस्लिम समाज का धरना प्रदर्शन 19 नवंबर को जामा मस्जिद चौक पर बाद नमाजे जुमा दोपहर 2. 30 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया है. जहां जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों से शामिल होने का आह्रवान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर शेख सुभान मंसुरी ने की है.

सदर शेख सुभान मंसुरी ने कहा कि जो त्रिपुरा में मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थल, मुस्लिम समाज के घरों और पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ जो कट्टरवादी संगठनों ने किया है, उसके खिलाफ जामा मस्जिद चौक पर 19 नवंबर को बाद नमाजे जुमा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जहां ही राष्ट्रपति के नाम त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल और उनके घरों एवं दुकानों को नुकसान पहुंचाये जाने एवं पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ लगाये गये आपत्तिजनक नारे को लेकर विरोध दर्ज करते हुए ज्ञापन सौंपा जायेगा और मांग की जायेगी ऐसी घटनाओं को रोका जायें. जिसको लेकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा 16 नवंबर को एसडीएम को आवेदन सौंपकर धरना प्रदर्शन की जानकारी दी. उन्होंने जिले के समस्त मुस्लिम धर्मावलंबियों से धरना प्रदर्शन आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.


Web Title : MUSLIM COMMUNITY STAGED DHARNA AGAINST TRIPURA INCIDENT ON 19TH