आयोग अध्यक्ष की अवहेलना महिला एसडीएम को पड़ी भारी, किरनापुर एसडीएम पद से हटाई गई सुश्री निकिता मंडलोई

बालाघाट. विगत दिनों किरनापुर में आयोजित राजस्व और जनपद की बैठक में शामिल होने पहुंचे आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की बैठक में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के उपस्थित नहीं होने पर आयोग अध्यक्ष, बैठक निरस्त कर वापस लौट गये थे और जाते-जाते यह बोल गये थे कि बैठक में एक प्रतिशत भी अधिकारी, कर्मचारी के उपस्थित नहीं होने पर एसडीएम पर कार्यवाही की जायेगी. जिसका बयान अक्षरशः सच साबित हो गया और कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा अधिकारियों के कार्य विभाजन की आड़ में आयोग अध्यक्ष की नाराजगी पर एसडीएम सुश्री निकिता मंडलोई को किरनापुर एसडीएम पद से हटाकर उन्हें मुख्यालय मंे लगभग 10 शाखाओं का कार्यभार सौंप दिया है.  

भले ही कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा किरनापुर एसडीएम को हटाये जाने के आदेश को अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन में संशोधन बता रहे है, लेकिन जानकार और सूत्र बताते है कि यह पूरी कार्यवाही प्रशासन ने आयोग अध्यक्ष के दबाव में है. जिससे अब अन्य अधिकारी भी चितिंत है, कि कहीं उनके साथ भी ऐसा ना हो जाये. जिससे प्रशासनिक कार्य में कहीं ना कहीं इसका असर पड़ेगा.  

फिलहाल 3 जुलाई को जारी आदेश के तहत प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर अजय शर्मा को किरनापुर एसडीएम बनाया गया है. कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन कर प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर अजय शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व किरनापुर का प्रभार सौंपा है. इसके साथ ही डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निकिता मंडलोई को उप संचालक सामाजिक न्‍याय, जनगणना शाखा, राजस्‍व अभिलेखागार, नोडल अधिकारी खाद्य सुरक्षा, नोडल अधिकारी विकास, हमर सम्‍मान कोचिंग क्‍लास, कलेक्‍ट्रेट की रीडर शाखा, राजस्‍व मोहर्रिर शाखा, नोडल अधिकारी ब्रिस्‍क वसूली शाखा एवं चरित्र सत्‍यापन का प्रभार सौंपा गया है. यह आदेश तत्‍काल प्रभावी हो गया है.


Web Title : NIKITA MANDLOI REMOVED FROM KIRANPUR SDM POST FOR DEFYING COMMISSION CHAIRMAN