मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित 18 कर्मचारियों को नोटिस जारी

बालाघाट. त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 17 एवं 18 दिसंबर के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 18 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनकी तीन वेतन वृद्धि रोकी जाये. इन कर्मचारियों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है.

जिन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनमें पल्हेरा स्कूल के लेखापाल रवि पालेवार, पशु चिकित्सा विभाग के कन्हैयालाल मर्सकोले, आईडी बोरकर, आईटीआई बैहर के शैलेन्द्र नागेश्वर, नवीन बारिक, जैतपुरी के शिक्षक लालरतन शाह, खेल परिसर बैहर के कोच रायसिंह कुशराम, लेंडेझरी के शिक्षक सरेन्द्र टेंभरे, टिहलीबाई स्कूल वारासिवनी के शिक्षक बीएस ताराम, सुशील हरिनखेड़े, भरवेली के शिक्षक अश्वन गराड़े, चांगोटोला के प्रधान पाठक प्रमसिंह मरावी, डोंगरगांव-लांजी के प्रधान पाठक लेखराम लिल्हारे, भेंडारा के प्रधान पाठक सुरेश नगपुरे, नेवरगांवकला के प्रधान पाठक कपूरचंद रिनायत, परसवाड़ा के शिक्षक जीवनलाल जिजोते, बक्कर के शिक्षक गुनीराम भोयर, साल्हे के शिक्षक रेखलाल रहांगडाले शामिल है. इन कर्मचारियों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है. समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : NOTICE ISSUED TO 18 EMPLOYEES ABSENT FROM TRAINING OF POLLING PARTIES