प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए उपलब्ध नहीं कराए वाहन, वाहन मालिको को नोटिस जारी, वाहन मालिको में भाजपा से जुड़े और उद्योगपति शामिल

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री बालाघाट भ्रमण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किए गए वाहनो के अधिग्रहण मामले में अधिग्रहित वाहनों के मालिकों द्वारा वाहन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नोटिस जारी किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 09 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बालाघाट दौरे के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, जिले के वाहन मालिकों के वाहनों को अधिग्रहित किया गया है. जिन अधिग्रहित वाहनों को, वाहन मालिक द्वारा 6 अप्रैल को प्रातः 11. 30 बजे नोडल अधिकारी वाहन प्रबंधन पुलिस लाईंस बालाघाट में उपलब्ध कराना था, लेकिन 07 अप्रैल की प्रातः10. 30 बजे तक भी वाहन मालिकों ने अधिग्रहित वाहन उपलब्ध नही कराया. जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने वाहन मालिकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है, साथ ही उन्हें निर्देश दिया है कि अधिग्रहित वाहन तत्काल इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे और  लगभग 23 घंटो का समय व्यतीत हो जाने के पश्चात भी वाहन नही उपलब्ध कराये जाने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे. अन्यथा यह मान लिया जावेंगा की इस आशय मे आपको कुछ नही कहना है एवं जानबूझकर आदेश के परिपालन मे लापरवाही मानते हुए भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएंगी.  

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिन वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है, उसमें भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़े वाहन मालिक और उद्योगपति भी शामिल है.  कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने अधिग्रहित किये गए वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कराने पर बैहर निवासी नीरज मगरे, सैय्यद इरशाद अली, शाहिद खान, विमल कुमार वाधवानी,  राहुल ऐडे, श्रीमती रजनी भिलाला,जीवनलाल कावडे, निखिल जैन, शुभम शुक्ला, परवीन अली, वीणा इंटरप्राइजेज, चौहान निर्माण, प्रियंका जैन, दीक्षानन्द डोंगरे, प्रियंका जैन, बालाघाट निवासी संजय बघेले, सुधांशु शरणागत, एमएस ए. पी. त्रिवेदी संस,  पाश्वेन्द्र पारधी, नागेंद्र सिंह ठाकुर, मनोज कुमार लिल्हारे, अमोल आशीष मसीह, शुभम शुक्ला, दिनेश कुमार धुर्वे, स्मृति श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल,  अशोक कुमार गजभिये, गुरमीत जुनेजा, राजेश मेडिकोज, सतीश पिंचा, सरला पिंचा, राकेश बिसेन, रेहाना खान, पवन मंगे, संध्या चौहान, राजीव गांधी, पाश्वेन्द्र पारधी, बिरसा निवासी  राजा कुलदीप, किरनापुर निवासी आनंद अग्रवाल, राकेश मंसूरे, उमेश भूते, लालबर्रा, अमन अग्रवाल, मैसर्स त्रिवेणी राइस इंडस्ट्रीज, लामता निवासी आशीष कुमार जायसवाल, लांजी निवासी संदीप कुमार अग्रवाल, मनमोहन पटेल मस्करे, विजय मेश्राम, अंकित कालबेले, राधेश्याम, मलाजखंड निवासी विकास बरैया, गिरिजा नाथ राजावत, सुरेश कुमार कुशरे, दामेश्वर ठाकरे, परसवाड़ा निवासी पीयूष कोचर, उकवा निवासी नीलेश अग्रवाल, वारासिवनी निवासी सुनील कुमार जैन, कन्हैयालाल पात्रे और सौरभ कुमार मेश्राम को नोटिस जारी किया गया है.


Web Title : NOTICE ISSUED TO VEHICLE OWNERS FOR NOT PROVIDING VEHICLES FOR PMS SECURITY, VEHICLE OWNERS INCLUDE MORE INDUSTRIALISTS ASSOCIATED WITH BJP