जिले में मतदान प्रक्रिया प्रारभ, चलित मतदान केन्द्र से 85 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं का कराया गया मतदान, वाहन से नहीं जा सके तो मोटर सायकिल से चलित मतदान केन्द्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,

बालाघाट. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर बालाघाट की 6 विधानसभाओ में चलित मतदान केंद्र के माध्यम से मतदान कराया गया. चलित मतदान केंद्रों के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक तथा दिव्यांग मतदाताओं को अनुपस्थित मतदाता मानकर यह सुविधा आयोग द्वारा प्रदान की गई. चलित मतदान केंद्रों के माध्यम से हुए मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर ने वारासिवनी और कटंगी विधानसभा में निरीक्षण कर मतदाताओं तथा उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वारासिवनी के वार्ड 4 में डीईओ डॉ. मिश्रा की गाड़ी तंग गली में नही जा सकी तो वे बीएलओ की मोटर सायकिल पर संवार होकर मतदान केंद्र 54 की 87 वर्षीय मतदाता चंद्रकला पति बलभद्र मिश्रा से मिले. इसके बाद वे नगर के अन्य अनुपस्थित मतदाताओं और उनके परिजनों मिले. वहीं उन्होंने चलित मतदान दलों को आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान के लिए सहयोग करने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्अर डॉ. मिश्रा के आदेशानुसार चलित मतदान केंद्रो में निरीक्षण के लिए झोनल अधिकारी बनाए थे. इन झोनल अधिकारियों ने विधानसभा वार सेक्टर वाइज निरीक्षण किया. इसमें जिपं सीईओ ने बैहर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसी तरह डिप्टी कलेक्टर ने परसवाड़ा व आबकारी अधिकारी लांजी विधान सभाओं का निरीक्षण किया.  


Web Title : POLLING PROCESS STARTED IN THE DISTRICT, VOTING OF VOTERS ABOVE 85 YEARS AND DISABLED WAS DONE FROM MOBILE POLLING STATION