अब वॉटर पॉट में गाय को मिलेगा पानी,रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास की महिलाओं ने शहर के 8 स्थानो में दान किया वॉटर पॉट

बालाघाट. गौवंश को पानी पिलाना किसी पुण्य से कम नहीं है, इसलिए अक्सर लोग, अपने-अपने साधनों से गौवंश के लिए पानी की व्यवस्था करते है. कहा जाता है कि गाय माता की सेवा करके मनुष्य अपने जीवन में ऐसे चमत्कारी लाभ प्राप्त कर सकता है, जो मनुष्य को संसार के सभी सुख प्रदान करने में सहायक होते है. इस प्रकार मनुष्य, तीर्थ स्थान पर स्नान करने के बाद दान-दक्षिणा देता है, वहीं ब्राम्हणों को खाना खिलाकर जो पुण्य प्राप्त करता है, वहीं पुण्य गाय की सेवा से मिलता है. चूंकि गौमाता को सभी तीर्थाे का स्थान माना गया हैं.

पुण्य और प्रेरणादायी, गाय को पानी पिलाने के भाव को लेकर रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास की महिला सदस्यों ने शहर के 8 स्थानो में पशुओ के पेयजल के लिए ‘‘वॉटर-पॉट’’ दान किया है.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास संगठन की अध्यक्ष रोटे. श्रीमती श्रुति तिवारी ने बताया कि भारतीय संस्कृति और धर्म में गौ को माता माना गया है, जिसकी सेवा करने से जो पुण्य कई कार्यो से प्राप्त होते है, वह पुण्य, मात्र, गौसेवा से मिल जाते है. चूंकि, पानी सभी जीवों के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन अक्सर हम देखते है कि गौवंश को पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है, चूंकि लोगो के पास उनके पेयजल की व्यवस्था नहीं होती है, इसलिए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने शहर के 8 स्थानों पर वॉटर पॉट दान किया है, आगामी दिनों में यह और भी जगहो पर किया जायेगा.

सचिव रोटे. श्रीमती गीता सचदेव ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास द्वारा गौवंश की पानी की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए शहर के 8 स्थान काली पुतली चौक के हनुमान मंदिर के पास, गुरूद्धारा, सराफा चौक, रेलवे स्टेशन रोड में सुमित्रा अपार्टमेंट, अरोरा डेंटल क्लिनिक, बैहर रोड अपोला कान्वेंट स्कूल के सामने, मेनरोड स्टेट बैंक के सामने और सरस्वती नगर दुर्गा ट्रेडर्स के सामने वॉटर पॉट रखे गये है. जहां गौवंश के लिए पानी रखा जायेगा, ताकि वह अपनी प्यास बुझा सके.

इस दौरान रोटे. नेहा वेगड़, रूबि छाबड़ा, विद्या गौतम, ज्योति अग्रवाल, महिमा राठौड़, हेमा वाधवानी, मेघा जैन, ममता राय, मेघा चोपड़ा, नम्रता कांकरिया, मीरा अरोरा, कुलमीत कौर छाबड़ा, रोजी छाबड़ा, रश्मि बाघरेचा, दिव्या वैध, स्नेहा वैध, अमित छाबड़ा, पूनम सचदेव, मीडिया प्रभारी भारती शरणागत सहित अन्य दिवास संगठन की रोटे. साथी उपस्थित थी.


Web Title : NOW COW WILL GET WATER IN WATER POT, WOMEN OF ROTARY CLUB OF VANGANGA DIVAS DONATE WATER POTS IN 8 PLACES IN THE CITY