सर्व ब्राम्हण संत पुजारी संघ और अभा ब्राम्हण एकता परिषद ने की बैठक, सर्व ब्राम्हण समाज के नेतृत्व में होगा परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह-पं. आदित्य पंडित

बालाघाट. सर्व ब्राम्हण संत पुजारी संघ एवं अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई थी. जिसमंे सर्व ब्राम्हण समाज प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे. जिसमें सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई. जिसको लेकर सर्व ब्राम्हण संत पुजारी संघ, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद और सर्व ब्राम्हण समाज प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे. जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि सामूहिक विवाह का आयोजन तीनो ही संगठन मिलकर करेंगे.  

सर्व ब्राम्हण समाज सचिव पं. आदित्य पंडित ने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सर्व ब्राम्हण संत पुजारी संघ, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद और सर्व ब्राम्हण समाज की बैठक में सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई. जिसमें सर्व ब्राम्हण समाज जिलाध्यक्ष पं. राजेश पाठक ने सामूहिक विवाह पर सहमति दी है. जिसके चलते इस वर्ष तीनो ही संगठन मिलकर सामूहिक विवाह का आयोजन करेंगे. इससे पूर्व परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

सचिव आदित्य पंडित ने बताया कि सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. राजेश पाठक के नेतृत्व में इस वर्ष भव्य रूप से भगवान परशुराम जयंती मनाई जायेगी. जहां 3 मई को भगवान परशुराम जयंती पर भगवान श्रीराम मंदिर और ब्लॉक स्तर पर पूजन कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं 8 मई को भव्य रूप से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसमें पूरे जिले के सभी ब्लॉकों के सामाजिक लोग एकत्रित होंगे.

इस दौरान सर्व ब्राम्हण संत पुजारी संघ प्रतिनिधि पं. अनिल शास्त्री, पं. घनश्याम शुक्ला, पं. सुमित शुक्ला, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद प्रतिनिधि पं. रवि दुबे एवं पं. ललित दुबे तथा सर्व ब्राम्हण समाज सचिव पं. आदित्य तिवारी, पं. जॉबी मिश्रा, पं. दिलीप मिश्रा, पं. राजेश दुबे उपस्थित थे.


Web Title : THE MEETING, CHAIRED BY THE SARVA BRAHMIN SANT PUJARI SANGH AND THE ABHA BRAHMIN EKTA PARISHAD, WILL BE LED BY THE SARVA BRAHMIN SAMAJ, THE INTRO CONFERENCE AND MASS MARRIAGE PT. ADITYA PANDIT