नाम निर्देशन फार्म-चौथे दिन पार्टी और निर्दलीय 08 प्रत्याशियो ने दाखिल किया नामांकन, अब तक चुनावी मैदान में उतरे 14 प्रत्याशी

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन में चल रही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रकिया के चौथे दिन 04 विधानसभाओं में 08 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. जिनको मिलाकर चुनावी मैदान में अब तक 14 प्रत्याशियांे ने नामांकन दाखिल कर दिया है.  जानकारी अनुसार 26 अक्टूर गुरुवार को बैहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके, मालवा कांग्रेस प्रत्याशी बुधराम धुर्वे और भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से अशोक मसीह ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया. इसी प्रकार लांजी विधानसभा से कांग्रेस की हीना कावरे और निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में ज्‍योति उमरे ने नामांकन दर्ज किया. बालाघाट विधानसभा से भाजपा से गौरीशंकर बिसेन और निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने नामांकन जमा किया. वही वारासिवनी से कांग्रेस की ओर से विवेक पटेल ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्‍तुत किया है. गुरुवार को कटंगी और परसवाड़ा विधानसभा से किसी भी प्रत्‍याशी ने नामांकन नही भरा है. जबकि नाम निर्देशन पत्र ले जाने वालो में बैहर से 02, लांजी से 08, परसवाड़ा से 03, बालाघाट से 06, वारासिवनी से 03 और कटंगी से 01 व्‍यक्ति द्वारा नामांकन पत्र लिया है.


Web Title : ON THE FOURTH DAY OF FILING NOMINATIONS, EIGHT CANDIDATES FROM THE PARTY AND INDEPENDENTS FILED THEIR NOMINATIONS, SO FAR 14 CANDIDATES HAVE CONTESTED THE ELECTION.