एक तो घटिया निर्माण ऊपर से डेंजर होता जा रहा आवागमन, खराब निर्माण के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाये

बालाघाट. बालाघाट में बड़े वाहनों के आवागमन के लिए रिंग रोड, बायपास समेत अन्य संसाधन न होने के कारण शहरी क्षेत्र में लगातार दबाव बढ़ता ही जा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए नगरीय क्षेत्र से लगे दक्षिण वनपरिक्षेत्र के डेंजर रोड को बायपास के विकल्प के रुप में अपनाया गया. और गर्रा स्थित वैनगंगा नदी के बड़े पुल के समीप से लेकर जागपुर घाट तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो मार्च माह में ही पूर्ण हो जाना था लेकिन वर्तमान स्थिति में भी इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है और अधूरी सड़क का निर्माण अब लोगों के लिए डेंजर होता जा रहा है और इस सड़क से आवागमन करने के दौरान लोग सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है और चौपहिया एवं दोपहिया वाहन लगातार इस सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर रहे है उसमें सवार लोग भी घायल हो रहे है.  

बता दें कि डेंजर रोड सड़क निर्माण के पहले जहां पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों की कटाई न हो इसके लिए पेड़ से चिपकों अभियान समेत अन्य अभियान चलाया गया था जिसके बाद बड़ी मुश्किल से फारेस्ट विभाग की एनओसी मिलने पर निर्माण कार्य को करीब चार करोड़ की लागत से शुरु किया गया है, लेकिन सड़क निर्माण अधूरा होने से यह डेंजर रोड अब सही में डेंजर रोड में तब्दील हो गया है. वहीं डेंजर रोड में सुबह शाम भ्रमण के लिए रोजाना जाने वाले लोगों ने डेंजर रोड निर्माण का कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से होने के कारण ही इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है. इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर निर्माण को सही तरीके से पूर्ण करवाने की मांग भी की है.


Web Title : ONE IS POOR CONSTRUCTION, TRAFFIC IS BECOMING DANGEROUS FROM ABOVE, ROAD ACCIDENTS DUE TO POOR CONSTRUCTION