पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

कटंगी. 26 जुलाई को म. प्र. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा ब्लॉक इकाई कटंगी ने क्षेत्रीय विधायक टामलाल सहारे को उनके नवेगांव स्थित आवास पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी 19 जुलाई से अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और कलम कार्यालय बंद हड़ताल पर है. जिस कारण ग्रामीण अंचलों में सरकारी काम-काज प्रभावित हो रहे है, तो वहीं ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ज्ञात हो कि अपनी-अपनी मांगो को लेकर रोजगार सहायक संगठन, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मचारी संगठन,  मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी, अभियंता संघ, जनपद पंचायत कर्मचारी संघ, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत डाटा एंट्री आपरेटर संघ, सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन एवं सहायक विस्तार अधिकारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. एक सप्ताह से लगातार इन विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है लेकिन, सरकार इन कर्मचारियों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.


Web Title : PANCHAYAT AND RURAL DEVELOPMENT DEPARTMENT UNITED FRONT SUBMITS MEMORANDUM TO MLA