लांजी में पंचायत कर्मी तो बालाघाट में दुकानदार का मिला फांसी पर लटका शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. 05 दिसंबर को जिले के बहेला और कोतवाली थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर दो लोगो ने अपनी जान दे दी. हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी पुलिस जांच कर रही है.  जिले के लांजी अनुविभाग अंतर्गत बहेला थाना क्षेत्र के मिरिया में 58 वर्षीय राजकुमार बाडगे का शव खेत में लगे महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला. जबकि बालाघाट में सायंकाल 04 बजे इंटरनेट दुकान के दुकानदार दुर्गा सहारे का शव, घर में फांसी पर लटका था.  

बताया जाता है कि मिरिया निवासी राजकुमार बडग़े, पंचायत में नल-जल योजना का काम देखता था. जो 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे अपने घर से गांव की तरफ निकला था. जिसका शव 05 दिसंबर को खेत में लगे महुआ के पेड़ में देखा गया. जिसके बाद इसकी जानकारी बहेला पुलिस को दी गई. पुत्र आकाश ने बताया कि सुबह घर से निकलने के बाद, जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. जिनके मोबाईल पर मैने और गांव के अन्य लोगों ने फोन लगाए लेकिन फोन नहीं उठा. 5 दिसंबर को सरपंच धनराज बोम्बर्डे को पिता का शव खेत में महुए के पेड़ में रस्सी से फांसी लटका दिखाई दिया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस, मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

जबकि दूसरी घटना 05 दिसंबर की शाम लगभग 04 बजे की है. जब काली पुतली चौक स्थित, सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के काम्पलेक्स में इंटरनेट की शॉप चलाने वाले 46 वर्षीय दुर्गा सहारे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि जिस वक्त, यह घटना हुई, उस वक्त दुर्गा सहारे, घर में अकेले थे. जबकि पत्नी दुकान में थी और बच्चे स्कूल गए थे. फिलहाल, दुकानदार दुर्गा सहारे के फांसी लगाकर जान देने की घटना की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घर से मृतक दुर्गा सहारे का शव उतारकर उसे जिला अस्पताल लाया. जहां शव को पुलिस ने सुरक्षित फ्रिजर में रखा है. जिसका पीएम 06 दिसंबर को कराया जाएगा.

Web Title : PANCHAYAT WORKER IN LANJI, SHOPKEEPERS BODY FOUND HANGING IN BALAGHAT, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION