परसवाड़ा बना ग्रामीण विकास का मॉडल-प्रहलाद पटेल, हट्टा में आयुष मंत्री ने कहा-जो कहा सो किया

बालाघाट. भाजपा ने प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया के पहले ही अपने प्रत्याशियों के प्रचार में ताकत झोंक दी है. बीते 11 दिनो में दो बार बालाघाट पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 20 अक्टूबर को परसवाड़ा में आयुष मंत्री के लिए क्षेत्रीय जनता से जनआशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि यहां विरासत और विकास दोनो दिखते है. क्षेत्र के नौजवान उम्मीदवार ने सिंचाई, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. परसवाड़ा में ग्रामीण विकास का मॉडल दिखता है, जिले का सांसद रहने के दौरान जो वह भयवश नहीं कर सके, वह आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कर दिखाया. भयमुक्त समाज के साथ विकास के रास्ते में भाजपा आगे बढ़ रही है. हमें विश्वास है कि परसवाड़ा की जनता प्रचंड बहुमतो से प्रत्याशी को विजयी बनाईएगी और भाजपा का कमल खिलाएगी.  

हट्टा में उड़नखटोले से पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की आगवानी स्वयं आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने की. यहां से प्रहलाद पटेल, कांग्रेस नेता उदयसिंह नगपुरे के यहां भी गये और यहां उन्होंने परिवार के सदस्य की बीते दिनों हुई मौत पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए नगपुरे के साथ कुछ समय बिताया.  परसवाड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि हमने जो कहा सो किया. परसवाड़ा को विकसित विधानसभा बनाने में हमने कोई कसर बाकी नहीं रखेगी. फिर वह हट्टा में कॉलेज, परसवाड़ा को तहसील, परसवाड़ा को अनुविभाग, परसवाड़ा अस्पताला में चिकित्सकों की व्यवस्था, मझगांव को उपतहसील, लामता सामुदायिक केन्द्र को करोड़ो का नवीन भवन, सिंचाई योजना, सीएम राईज का काम हो, हमने सब काम किए. अब लामता को शहर बनाने का संकल्प पूरा करना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश मंे फिर पांचवी बार सरकार बनाएंगे और हमें पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर मुझे सेवा का अवसर देगी.  कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन सहित क्षेत्रीय नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : PARASWADA HAS BECOME A MODEL OF RURAL DEVELOPMENT: PRAHLAD PATEL