दो मामले में पुलिस ने 3 लाख 80 हजार रूपये कीमत का 25 किलो गांजा किया बरामद, भाजपा का सरपंच सहित 11 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर में एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले में आरोपी है भाजपा नेता

बालाघाट. नशे के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्रामीण और परसवाड़ा थाना की पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत दो बड़ी कार्यवाही में 11 आरोपियों से 3 लाख 80 हजार रूपये कीमत का 25 किलो 300 ग्राम गांजा और दस लाख रूपये कीमत की दो स्वीप्ट डिजायर कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियो में भाजपा समर्थित डोंगरमाली सरपंच भी शामिल है. जिस पर रामपायली थाना में कई मामले दर्ज है, वहीं रायपुर में भी वर्ष 2015 में वह एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है. सूत्रों की मानें तो वह एक बड़ा गांजे का व्यापारी है, जिसने हाल में अवैध मादक पदार्थ गांजे के दम पर बड़ी संपत्ति भी एकत्रित की है.  

अवैध मादक पदार्थ गांजे के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाहियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि भंडारा से बड़ी मात्रा में गांजे को लाकर परसवाड़ा दिया जाना था. उन्होंने बताया कि इनका नेटवर्क जिले सहित नैनपुर में भी है, जहां यह गांजा भिजवाते है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नेशनल फिंगर प्रिंट, डेटाबेस से इनका डेटा निकाला जायेगा. ताकि देश के अन्य स्थानो में भी यदि इन पर कोई अपराध है तो उनकी जानकारी मिल जायेगी. गांजे के साथ पकड़ाये गये डोंगरमाली सरपंच की जिला प्रशासन से शेयर की जायेगी. फिर जो प्रक्रिया के तहत है वह कार्यवाही की जायेगी.  

घटनाक्रम के अनुसार बालाघाट पुलिस को लगातार सूचना मिल हरी थी कि बड़ी मात्रा में गांजा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों द्वारा लाया जा रहा है. जिसकी तस्दीक के लिए टीमांे का गठन कर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों गिरोह के बारे में सूचना एकत्रित की गई और सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 एवं 3 दिसंबर की दरमियानी रात्रि बालाघाट पुलिस ने बड़े गांजा तस्कर गिरोह के मुख्य आरोपियों को गांजे क साथ गिरफ्तार किया है. ग्रामीण और परसवाड़ा थानो में की गई इस कार्यवाही में दो प्रकरण पंजीबद्व किये है. जिसमें 11 आरोपियों से 3 लाख 80 हजार रूपये कीमत का 25 किलो गांजा और 10 लाख रूपये की दो चौपहिया वाहन बरामद किये गये है.  

ग्रामीण थाना पुलिस के हत्थे चढे़ अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह में सरपंच भी शामिल

पहला मामला ग्रामीण थाना पुलिस ने धारा 8, 20 स्थापक औषधिक प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत जिस अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. उसमें रामपायली क्षेत्र अंतर्गत डोंगरमाली पंचायत का सरपंच भी शामिल है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी परसवाड़ा थाना अंतर्गत शेरपार निवासी 22 वर्षीय मोहित पिता स्व. संतोष चतुर्वेदी, मंडला अंतर्गत नैनपुर निवासी 61 वर्षीय राकेश पिता गुलाब उईके, महाराष्ट्र के भंडारा अंतर्गत पवनी निवासी 25 वर्षीय गिरीश पिता प्रभु वागड़े, थाना वरठी निवासी 24 वषीय विपुल पिता विनायक गजभिये, परसवाड़ा निवासी 22 वर्षीय वेदांक उर्फ मन्नु, रामपायली थाना अंतर्गत डोंगरमाली निवासी 47 वर्षीय मनोज पिता भरतलाल लिल्हारे से पुलिस ने 3 लाख 15 हजार रूपये का 21 किलो गांजा और सात लाख रूपये कीमत का चौपहिया वाहन बरामद किया हैं. इसी प्रकार परसवाड़ा थाना अंतर्गत परसवाड़ा थाना अंतर्गत शेरपार निवासी 55 वर्षीय प्रमोद पिता कमलप्रसाद चतुर्वेदी, 22 वर्षीय योगिता पिता भूमेश्वर बोपचे, भोरवाही निवासी 40 वर्षीय प्रकाश पिता कुंजीलाल बघेल, मंडला थाना अंतर्गत केवलारी निवासी 42 वर्षीय संजय पिता दुलीचंद पटेल और अंजनिया निवासी 71 वर्षीय गोवर्धन पिता भीकमलाल पटेल से 70 हजार रूपये कीमत का 4 किलो 300 ग्राम गांजा और 3 लाख रूपये का चौपहिया वाहन बरामद किया है.

दो आरोपियो के मिला अपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस द्वारा गांजे मामले में पकड़ाये गये आरेापी डोंगरमाली निवासी मनोज लिल्हारे के खिलाफ रामपायली थाना में पांच मामले दर्ज है. जबकि आमानाका जिला रायपुर में एक 20 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं भंडारा जिले के पवनी निवासी गिरीश पिता प्रभु वागड़े के खिलाफ वारासिवनी में एक मामला दर्ज है.  

इनकी रही सराहनीय भूमिका

जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी से जुड़े बड़े मामले का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वासकले, उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह धाकड़, एएसआई विनोद ठाकुर, कार्य. प्रआर. कृष्णकुमार पटले, आरक्षक अरविंद गुर्जर, हेमंत बिसेन, मुनेश्वर भगत, पंकज बघेल, रविशंकर गोरिया तथा परसवाड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्रसिंह बघेल, उपनिरीक्षक प्रंकज शाक्य, आरक्षक ओमप्रकाश बोपचे, सुरेश पंद्रे, प्रवीण जाट, किशोर बिसेन और अजय मरकाम की भूमिका सराहनीय रही.  


Web Title : POLICE RECOVERED 25 KG GANJA WORTH RS 3.80 LAKH IN TWO CASES, ARRESTED 11 ACCUSED, INCLUDING BJP SARPANCH, IN RAIPUR.