शराब पीकर निर्वाचन प्रशिक्षण में पहुंचा प्राथमिक शिक्षक निलंबित

बालाघाट. लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत गत बुधवार से मतदान अधिकारियों का जिले के विभिन्न स्थानों पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया. इस प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के रूप में प्राथमिक विद्यालय बड़गांव संकुल शाउमावि दमोह के प्राथमिक शिक्षक आशीष डायरे को भी नियुक्त किया गया था.  

बुधवार को शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान श्री डायरे नशे की हालत में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. प्राथमिक शिक्षक का यह कृत्य जानबूझकर निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए प्रशिक्षण में नशे की हालत में उपस्थित होकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी ने उन्हें  निलंबित किया है. उनका निलंबन मप्र सिविल सेवा (आचरण नियम, 1965 के नियम 3 तथा नियम 23 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.


Web Title : PRIMARY SCHOOL TEACHER SUSPENDED FOR DRUNKEN ELECTION TRAINING