27 मार्च से चना, सरसों एवं मसूर और 1 अप्रैल से होगी गेंहू की खरीदी

बालाघाट. जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में चना, मसूर एवं सरसों के प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत उपार्जन के लिए 10 केन्द्र बनाये गये है. इन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों से 27 मार्च से 15 मई तक चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की जायेगी. पूर्व में चना, सरसो एवं मसूर का उपार्जन 22 मार्च से प्रारंभ किया जाना था. अब इस तिथि में संशोधन कर उसे 27 मार्च कर दिया गया है.

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सी. आर. गौर ने बताया कि बालाघाट जिले में पंजीकृत किसानों से चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए बालाघाट विकासखंड में सी. डब्ल्यू. सी. वेयर हाउस गर्रा एवं वेयर हाउस गोंगलई, लालबर्रा विकासखंड में श्वेता वेयर हाउस नेवरगांव, अनय वेयर हाउस पांढरवानी एवं आर. के. व्ही. वाय. वेयर हाउस डोकरबंदी, वारासिवनी विकासखंड में न्यू जानवी वेयर हाउस तुमाड़ी, कटंगी विकासखंड में अन्नपूर्णा वेयर हाउस सेलवा, खैरलांजी विकासखंड में सुराना एग्रो वेयर हाउस मेंहदीवाड़ा, लांजी एवं किरनापुर विकासखंड के लिए डब्ल्यू. एल. सी. गोदाम घोटी एवं बैहर, बिरसा व परसवाड़ा विकासखंड के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बैहर में केन्द्र बनाया गया है.

उप संचालक श्री गौर ने बताया कि चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए प्रतिदिन 20 किसानों को एस. एम. एस. किये जायेंगें. जिसमें 15 लघु सीमांत कृषक एवं 05 बड़े कृषक शामिल होंगें. किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी उपज को साफ सुथरी करके एफ. ए. क्यू. मापदंड के अनुसार ही लायें.

01 अप्रैल से प्रारंभ होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी

प्रदेश शासन द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना की खरीदी के लिए 15 हजार 999 किसानों का पंजीयन किया गया है. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य जिले के 28 केन्द्रों पर आगामी 01 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेंगा, जो 15 मई 2021 तक चलेगा.

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले के 12 हजार 185 किसानों ने गेहूं, 8889 किसानों ने चना एवं 894 किसानों ने सरसों की समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए अपना पंजीयन कराया है. पंजीयन कराने वाले किसानों में लालबर्रा तहसील के 3559, खैरलांजी तहसील के 2424, परसवाड़ा तहसील के 1599, बालाघाट तहसील के 1795, बिरसा के 1417, वारासिवनी के 1300, कटंगी के 1135, किरनापुर के 1007, बैहर के 842, तिरोड़ी के 480 एवं लांजी तहसील के 441 किसान शामिल है.

इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जायेगी. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए बालाघाट जिले में कुल 28 केन्द्र बनाये गये है. इन केन्द्रों पर आगामी 01 अप्रैल से गेहूं की खरीदी 15 मई तक की जायेगी.


Web Title : PROCUREMENT OF GRAM, MUSTARD AND LENTILS FROM 27TH MARCH AND WHEAT FROM 1ST APRIL