पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया याद, वरिष्ठों का किया गया सम्मान

बालाघाट. भाजपा, भाजयुमो 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि को बलिदान एवं समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया. पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष रामकिशोर कावरे के मार्गदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्षों, पूर्व युवा मोर्चा, कार्यकारणी और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान किया गया है. साथ ही महिला मोर्चा सहित सभी मोर्चों, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया.                         

जिला नेतृत्व के आहृवान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘मेरे दीनदयाल’ व्याख्यान माला आयोजित किया गया था. जिसमें जिलाध्यक्ष रामकिशोर नानो कावरे और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपने उद्बोधन में लंबे कार्यकाल का अनुभव साझा किया. साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संबोधित कर युवाओं को मार्गदर्शित किया.   कार्यक्रम मंे पूर्व अध्यक्ष सत्यनारण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष तुकड़यादास वैद्य, राजकुमार रायजयदा, अभय सेठिया भारती पारधी, नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, दिलीप चौरसिया, मौसम हरिनखेड़े, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, अजय सोनी, भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में मोनिल जैन, नगर अध्यक्ष जैनेद्र कटरे, मंत्री अमन गांधी, ऋषभ भाटिया, कोषाध्यक्ष धीरज सुराणा, जिल सह मीडिया प्रभारी शशि तेवर नगर मंत्री दीपक लिल्हारे सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : PT. BJP PAYS TRIBUTE TO DEENDAYAL UPADHYAY ON HIS DEATH ANNIVERSARY