हनुमान जयंती पर हनुमान स्वरूप धारण करेंगे राहुल महाराज, किया अभ्यास

बालाघाट. दशहरा पर्व की तरह हनुमान जयंती पर भी हनुमान स्वरूप धारण करने की परंपरा का निर्वहन, इस वर्ष मुख्यालय सहित जिले के भरवेली इमलीटेकरा में किया जाएगा. जिसके लिए साधक राहुल महाराज, विगत सवा महिने से ब्रम्हचर्य व्रत का पालन करते हुए तपस्या कर रहे है. गत गुरूवार को भी अभ्यास में उन्होंने स्वरूप धारण किया.   दरअसल, श्री हनुमान जन्मोत्सव पर इस वर्ष युवक राहुल सिल्हारे, हनुमान जी का चोला धारण करेंगे. जो विगत सवा महिने से ग्राम हीरापुर के इमलीटेकरा स्थित श्री विष्णुधाम बजरंग मंदिर में ब्रम्हचर्य व्रत का पालन करते हुए साधना कर रहे है. हीरापुर ग्राम में हनुमान जन्मोत्सव में चोला धारण करने की यह परंपरा का दूसरा वर्ष है. राहुल महाराज बताते है कि तेजभान आहूजा एवं बाबुजी किशनलाल बत्रा से प्रेरणा लेकर उनके पदचिह्नों पर चलकर आज महाराज जी की सेवा और भक्ति में लीन रहने का सौभाग्य मुझे मिल रहा है. जो 12 मार्च को हनुमान जन्मोत्सव के दिन चोला धारण कर भरवेली नगर का करेंगे. जिसमें भारी संख्या में भक्त इस आयोजन में शामिल होंगे.


Web Title : RAHUL GANDHI TO WEAR HANUMAN JAYANTI AS LORD HANUMAN