राम मंदिर ट्रस्ट बैहर ने दी भोजराज बिसेन को भावभीनी बिदाई

बालाघाट. पंवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर के निर्माता श्रद्धेय परसराम पटेल (बाबाजी) ने 1907 में सामाजिक क्रांति की शुरुआत की. ट्रस्ट निर्माण के पश्चात दूरदर्शिता को देखते हुए ट्रस्ट की भावी देखभाल के लिए पोंडी,राजपुर सहित अन्य ग्रामो में राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से जमीन सुरक्षित की. जिसकी होने वाली आय से भविष्य में उसकी देखभाल हो सके. श्रद्धेय बाबाजी के पश्चात अपने बड़े पिताजी हरलाल बिसेन, डॉं मेघराज बिसेन एवं पिता जीवनलाल बिसेन के कुशल मार्गदर्शन में भोजराज बिसेन ने पंवार राम मंदिर ट्रस्ट में पदार्पण किया उसके बाद आपने राम मंदिर ट्रस्ट की अनुषांगिक शाखा सर्किल कमेटी पोंडी के अध्यक्ष पर लगातार 30 वर्षो तक अपनी महती जिम्मेदारी का बखूभी निर्वहन किया. इसके साथ ही श्री बिसेन पंवार राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर समाज को नई दिशा प्रदान करने में अपनी महती भूमिका अदा की.

गत 29 मई दिन रविवार को पंवार राममंदिर ट्रस्ट बैहर ने भोजराज बिसेन की अनवरत 50 वर्षों तक दी गई सेवाओ के पश्चात भावभीनी बिदाई दी.


Web Title : RAM TEMPLE TRUST BAIHAR BID FAREWELL TO BHOJRAJ BISEN