पुलिस लाईन में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस समारोह, तैयारियां प्रारंभ, पहली बार निकलेगी आयुष विभाग की झांकी

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देश का गणतंत्र पर्व पूरे जिले में गरिमामय माहौल में मनाया जायेगा. जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाईन में आयोजित किया जायेगा. जहां गणतंत्र दिवस के अतिथि द्वारा देश की आन-बान-शान के प्रतिक तिरंगा ध्वजारोहण कर सलामी दी जायेगी. हालांकि इससे पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह मुलना मैदान में मनाया जाता था, लेकिन मुलना मैदान में ग्रास फील्ड के निर्माण के बाद से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन अब पुलिस लाईन में किया जाता है.

आगामी 26 जनवरी को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है, जहां परेड की रिहर्सल होने लगी है. वहीं इस बार कोविड को देखते हुए संख्या को कम किया जा सकता है, फिलहाल अभी इस पर कोई निर्देश प्रशासन की ओर से जारी नहीं किये गये है, वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर पेश किये जाने वाले कार्यक्रम होंगे या नहीं, इस पर भी असंमजस बना है.  

पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की रिहर्सल प्रारंभ हो गई है और परेड मंे शामिल होने वाले पुलिस बल, होमगार्ड और सुरक्षाबलों की कंपनियों के जवान परेड रिहर्सल कर रहे है. एक जानकारी के अनुसार इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह पर 6 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें जिला पुलिस बल, होमगार्ड, सीआरपीएफ, हॉकफोर्स, 36 वीं वाहिनी और एनसीसी की प्लाटून शामिल होंगी. साथ ही विभिन्न विभागों की विभाग का प्रदर्शन करते हुए झांकिया होगी. मिली जानकारी के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस पर पहली बार आयुष विभाग की झांकी भी शामिल होंगी. चूंकि प्रदेश के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बालाघाट से है, जिसके चलते आयुष विभाग की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी.  


Web Title : REPUBLIC DAY CELEBRATIONS TO BE CELEBRATED IN POLICE LINE, PREPARATIONS BEGIN, A TABLEAU OF AYUSH DEPARTMENT TO BE LAUNCHED FOR THE FIRST TIME