सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट: प्रशासन एकादश एवं एमपीआरआरडीए ने जीते मैच

बालाघाट. उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 फरवरी को दो मैच खेले गए. जिसमें पहला मैच सुबह 9 बजे से प्रशासन इलेवन बनाम हॉक फोर्स इलेवन के मध्य खेला गया. जिसमें बतौर अतिथि नपा पूर्व उपाध्यक्ष अनिल सोनी, समाजसेवी उमेश जायसवाल, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष आनंद टेंभरे मौजूद थे.

सीनियर प्रशासन इलेवन ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण किया. पारी में हॉक फोर्स इलेवन के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए. जिसमें अतुल ने 41 रन, राहुल ने 29 रन, आकाश दीप ने 27 रन का योगदान दिया. प्रशासन इलेवन की ओर से जितेंद्र ने 4 विकेट, विनय ने 1 विकेट हासिल किया.   जवाबी पारी खेलते हुए प्रशासन इलेवन ने निर्धारित 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 146 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की. जिसमें पीयूष नेवारे ने 69 रन, स्नेहिल ने 29 रन का योगदान दिया. हॉक फोर्स इलेवन की ओर से आकाश दीप और रोहित ने एक-एक विकेट हासिल किए.  इस मैच में प्रशासन इलेवन के जितेंद्र वाडीवा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मैच एमपीआरआरडीए एकादश बनाम एलआईसी के बीच खेला गया. जिसमें बतौर अतिथि योगेन्द्र मोहरे,पृथ्वीराज अकेला, जहरलाल अंगारे, उर्ज अली, श्याम माथरे मौजूद थे.

एलआई सी एकादश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी हुए निर्धारित 20 ओवर में  अपने सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए. पारी में एमपीआरआरडीए एकादश की ओर से मोनू पुसाम, सचिन वर्मा और राजेन्द्र ने दो-दो विकेट हासिल किए.   जवाबी पारी खेलने उतरी एमपीआरआरडीए ने बिना विकेट खोए 4 ओवर में 101 रन बनाकर एकतरफा 10 विकेट से जीत दर्ज की. सचिन वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 9 चौके एवं 9 छक्कों की मदद से धुंआधार 92 रन की पारी खेली. एमपीआरआरडीए के सचिन वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच में बतौर अंपायर ललित प्रधान, प्रदीप राहंगडाले, विजय सोनकर, प्रमोद कनौजिया, सोनू ठाकरे और स्कोरर शुभम मेश्राम, संदीप भीमटे,प्रदीप राहंगडाले, गोलू का सहयोग रहा. मैच विनय मार्को, आकाश श्रीवास्तव, रजनीश राहंगडाले ने शानदार कमेंट्री की.  प्रतियोगिता में आज 16 फरवरी को पहला मैच सुबह 9 बजे पत्रकार एकादश बनाम वारासिवनी इलेवन और दूसरा मैच दोपहर 1 बजे एमपीआरआरडीए इलेवन बनाम मेडिकल एकादश के मध्य खेला जाएगा.  आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, ओमेंद्र बिसेन, श्रवण शर्मा, नईम खान, संजय बिसेन, माही चौहान, मनीष जैन, महेश दवने, रजनीश राहंगडाले सहित समस्त साथियों ने खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति का आग्रह किया है.


Web Title : SADBHAVANA CRICKET TOURNAMENT: ADMINISTRATION XI AND MPRRDA WIN MATCHE