टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्कूली खिलाड़ियों ने दिखाये जौहर

बालाघाट. खेल कैलेंडर के अनुसार 25 अगस्त को महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल सभाहाल में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें शहरी क्षेत्र के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, माउंट लिट्रा स्कूल, महर्षी विद्या मंदिर, सीएम राईज स्कूल, सेंटमेरी स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.  क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती कंचन महाजन ने बताया कि जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के 50 स्कूली बालक, बालिका प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें सभी आयु वर्ग में 30 प्रतिभागियों का चयन 26 अगस्त को संभागीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा.  

जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल के प्राचार्य डॉ. मनोज जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मलगाम, शिक्षक उमेश शर्मा के आतिथ्य में किया गया. जहां अतिथि देवो भवः की परंपरा के तहत क्रीड़ा अधिकारी कंचन महाजन, सुनीता बिसेन, चित्रा पंडेल, नमिता मैथ्यु, भाग्यश्री इंगोले, राहुल डोबरे और विजय बिल्लेरिया द्वारा बारी-बारी से अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया.  जिलास्तरीय टेबल टेनिस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख डॉ. जैन ने कहा कि खेल में हार और जीत होती रहती है लेकिन इससे ज्यादा खेल में अनुशासन और खेल भावना प्रत्येक खिलाड़ी में होना चाहिये. जो खिलाड़ी खेल भावना और अनुशासन का पालन करता है, वह जीवन के किसी भी क्षेत्र में कभी असफल नहीं होता है. श्री जैन ने कहा कि खिलाड़ी, आगे के खेलो में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरांवित करें.  


Web Title : SCHOOL PLAYERS SHINE IN TABLE TENNIS COMPETITION